---विज्ञापन---

PNB Debit Card Transaction Limit: खुशखबरी! ATM यूज करने वालों को पंजाब नेशनल बैंक ने दी ये बड़ी सौगात

PNB Debit Card Transaction Limit: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही डेबिट कार्ड से लेनदेन की सीमा को संशोधित करने जा रहा है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा, ‘प्रिय ग्राहकों, बैंक जल्द ही हाई एंड वैरिएंट के डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट को रिवाइज […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 19, 2022 16:27
Share :
PNB SO Recruitment 2023

PNB Debit Card Transaction Limit: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शनिवार को कहा कि वह जल्द ही डेबिट कार्ड से लेनदेन की सीमा को संशोधित करने जा रहा है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा, ‘प्रिय ग्राहकों, बैंक जल्द ही हाई एंड वैरिएंट के डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन लिमिट को रिवाइज करेगा।’

पीएनबी की वेबसाइट के अपडेट के अनुसार, मास्टरकार्ड, रुपे और वीजा गोल्ड डेबिट कार्ड के सभी प्लेटिनम वेरिएंट के लिए दैनिक एटीएम नकद निकासी की सीमा 50,000 रुपये से बढ़कर 1,00,000 रुपये हो जाएगी, जबकि दैनिक पीओएस सीमा 1,25,000 रुपये से बढ़ाकर 3,00,000 रुपये की जाएगी।

पीएनबी ने आगे कहा कि रूपे सेलेक्ट और वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के लिए एटीएम कैश विदड्रॉल कैप को मौजूदा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1,50,000 रुपये किया जाएगा। विशेष रूप से, इन कार्डों के लिए पीओएस लेनदेन की दैनिक सीमा 1,25,000 रुपये से बढ़कर 5,00,000 रुपये हो जाएगी।

पीएनबी ने एक बयान में कहा, ‘उपरोक्त डेबिट कार्ड के विशेष प्रकार के लिए अधिकतम प्रति दिन लेनदेन की सीमा होगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, पीएनबी एटीएम, आईवीआर या आधार शाखा में जाकर अपनी अनुकूलित सीमा निर्धारित करें।’

सावधान रहें

इस बीच, कार्ड धोखाधड़ी से संबंधित ग्राहकों की सुरक्षा के लिए, पीएनबी ने अपनी वेबसाइट पर एक संदेश भेजा, ‘प्रिय ग्राहक, कृपया अपने खाते/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग/ पासवर्ड / पिन नंबर / ओटीपी / ईमेल-आईडी किसी के भी साथ साझा न करें। ऐसी जानकारी मांगने वाले ई-मेल/कॉल/एसएमएस कपटपूर्ण हैं और ये कभी भी बैंक/आरबीआई/आयकर/पुलिस प्राधिकरण/कॉल सेंटर से नहीं होते। इनमें से किसी भी संदिग्ध गतिविधि के मामले में, कृपया तुरंत अपना पासवर्ड/पिन बदलें। इसके लिए बैंक की कोई देनदारी नहीं है।’

First published on: Nov 19, 2022 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें