PM Modi Reaction On Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में देश का आम बजट पेश किया। मोदी 3.0 का यह पहला आम बजट है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान नए इनकम टैक्स बिल समेत कई ऐलान किए हैं।
केंद्रीय बजट 2025 पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज पेश किया गया बजट भारत की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है और यह बजट 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है। उन्होंने कहा, “यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं। यह बजट आम नागरिक के विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है। यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है और यह और बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को इस जनता जनार्दन के बजट के लिए बधाई देता हूं।”
पीएम मोदी ने कहा, इस बजट में टूरिज्म पर बहुत ज्यादा जोर दिया गया है। इस बजट से मिडिल क्लास को बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही आत्मनिर्भर भारत को नई गति मिलेगी। इस बजट में तय किया गया है कि सरकार का फोकस कृषि क्षेत्र पर है। यह बजट आम आदमी का बजट है और रिफॉर्म की दिशा में यह अहम कदम है।
The #ViksitBharatBudget2025 reflects our Government’s commitment to fulfilling the aspirations of 140 crore Indians. https://t.co/Sg67pqYZPM
---विज्ञापन---— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा, आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन यह बजट उससे ठीक उल्टा है। यह बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक कैसे विकास के भागीदार बनेंगे… ये बजट इसकी एक मजबूत नींव रखता है। इस बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से मुक्त कर दिया गया है। सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में भी कमी की गई है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे मध्यम वर्ग को और नौकरी-पेशा लोगों को मिलेगा।