PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे देशभर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारों के इस सीजन में सरकार उन्हें बड़ा तोहफा दे सकती है।यानी उनका पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक किसानों को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जल्द जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 30 सितंबर 2022 तक किसानों के बैंक खातों में रुपये आ जाएंगे। हालांकि, सरकार की तरफ से अभी पैसों को ट्रांसफर करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
अभीपढ़ें– Kerala: 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने पर अब बड़ी मुसीबत में फंसा ऑटो वाला, आंतरिक कलह से परेशान!
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है। वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है। इस लिहाज से किसानों के खाते में अगले महीने में पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त आ सकती है।
जानकारी के मुताबिक जिन किसानों ने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 12वीं किस्त का लाभ लेने में दिक्कतें आ सकती हैं। गौरतलब है सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022 तय की थी, जो बीत चुका है। नियमों के मुताबिक इस योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। अगर कोई लाभार्थी अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है, तो उनके अगली किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये सालाना तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे आ चुके जा चुके हैं। वहीं 12वीं किस्त के पैसे अगले कुछ दिनों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। वैसे पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 12वीं किस्त आने का समय 1 अगस्त से 30 नवंबर तक है।
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर या मेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। वे टोल-फ्री नंबर 155261 या 1800115526 पर भी कॉल कर सकते हैं या 011-23381092 डायल कर सकते हैं। वे pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल के जरिए संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अभीपढ़ें– महंगे सिलेंडर के बीच IOC ने तैयार किया ये खास ‘स्टोव’, सस्ता हो जाएगा रसोई का खर्च! जानें- कीमत
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ऐसे देखें अपना स्टेटस
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट पर मौजूद 'किसान कॉर्नर' विकल्प को चेक करें।
लाभार्थी स्टेटस विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा।
आधार संख्या और पंजीकृत मोबाइल नंबर दें।
इसके बाद यूजर को स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।