PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी और जरूरी खबर है। जिन किसानों के खाते में 12वीं किस्त का पैसा अबतक नहीं आया है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अभी 12वीं किस्त के आने का सिलसिला 30 नवंबर 2022 तक चलता रहेगा। आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये 3 किस्तों में देती है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली को देखते हुए सोमवार 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना के तहत 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर चुके हैं। तमाम लोगों के खाते में पैसे आ चुके हैं लेकिन करीब दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी कई ऐसे किसान भी है जिनके खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा है।
अभीपढ़ें– अक्टूबर में GST कलेक्शन 1.52 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, बना दिया ये रिकॉर्ड
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली को देखते हुए सोमवार 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना के तहत 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2,000 रुपये की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर चुके हैं। तमाम लोगों के खाते में पैसे आ चुके हैं लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद भी कई ऐसे किसान भी है जिनके खाते में यह पैसा नहीं पहुंचा है।
ऐसे में उन किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि उसके खाते में किस्त क्यों नहीं आई? अपनी समस्या के समाधान के लिए आप आप आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस योजना के योग्य हैं तो अगली किस्त में 12वीं किस्त की राशि जोड़ कर आपके खाते में भेजी जा सकती है।
दरअसल केंद्र सरकार हर साल पात्र किसानों के खाते में 6,000 रुपये भेजती है। यह रकम 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रति 4 महीने पर भेजी जाती है। अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं और आपके खाते में सहायता नहीं पहुंची है तो इसके कुछ कारण हो सकते हैं।
आप अपनी किस्त का स्टेटस खुद भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल www.pmkisan.gov.inपर जाना होगा। यहां जाने पर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखेगा। इस पर क्लिक करें और बेनिफिशियक स्टेटस के विकल्प को चुनें। इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और गेट डेटा पर क्लिक करें। आपकी किस्त का स्टेटस आपको पता चल जाएगा। अगर पैसा नहीं मिला है तो आप टोल-फ्री हेल्पालाइन का भी सहारा ले सकते हैं।
ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क
पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
पीएम किसान निधि के पैसे के लिए eKYC है जरूरी
पीएम किसान पोर्टल पर दी गई सूचना के मुताबिक सभी किसानों को ये जानकारी दे दी गई है कि उन्हें किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त पाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है। ऐसे में अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में ये रकम नहीं आई होगी। लिहाजा इसे चेक करें और अगर ई-केवाईसी पूरा नहीं हो तो फौरन करा लें। इसके बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा।
eKYC होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपने स्टेटस और लाभार्थी लिस्ट की भी जांच करनी चाहिए। Beneficiary List की जांच करने पर अगर आपका नाम नहीं दिखता है तो संभावन है कि आपके आवेदन में गड़बड़ी है। इसे सुधारने के लिए आप पोर्टल पर और नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर ऑफलाइन जाकर सुधार करा सकते हैं।
अभीपढ़ें– EPFO पेंशनभोगी हो जाएं सतर्क! रिटायरमेंट मनी विदड्रॉल पर आ गया यह नया नियम
ऐसे चेक करें पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस