TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

खुशखबरी! अब बिना UAN नंबर के PF का बैलेंस चेक करें

PF balance बिना UAN नंबर के कैसे जान सकते हैं? अगर नहीं पता तो इन स्टेप्स के बारे में जानकर समस्याओं से बचा जा सकता है।

Photo Credit: Google
PF balance without UAN Number: रिटायरमेंट की लाइफ के लिए हर कोई प्लान करता है। चाहता है कि नौकरी करते समय सेविंग्स भरपूर हो, जिससे नौकरी के बाद किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। इसी से जुड़ा है कर्मचारी भविष्य निधि यानी Employees’ Provident Fund। जिसे हम शॉर्ट में PF कहते हैं। सभी जानते हैं कि PF का पैसा नौकरी के बाद भी और किसी इमरजेंसी में बेहद ही कारगर रहता है। आज इसी से जुड़ी आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं। जिसमें आपको बताएंगे कि बिना UAN नंबर के भी आप अपना PF का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

जानें क्या है पूरा प्रोसेस

1. सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं 2. To Know EPF बैलेंस के ऑप्शन पर क्लिक करें 3. epfoservices.in/epfo/ पेज पर मैंबर बैलेंस इंन्फो पर क्लिक करें 4. जिस राज्य में आप रहते हैं, उसकी जानकारी दें 5. PF से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें, आए हुए ओटीपी के बाद कैप्चा क्लिक करें 6. सब कुछ ठीक रहने के बाद सब्मिट पर क्लिक कर दें, इसी के साथ आपको PF का बैलेंस पता चल जाएगा।

अगर UAN नंबर भूल गए हैं तो ये स्टेप्स करें फॉलो

1. अपना UAN नंबर जानने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट Employees’ Provident Fund Organisation (epfindia.gov.in) पर जाना होगा। 2. इसके बाद Services के सेक्शन में For Employess के ऑप्शन पर जाएं। 3. इसके बाद सबसे नीचे Services के सेक्शन में Member UAN Service पर क्लिक करें। 4. इसके बाद Know your UAN पर जाएं। 5. वहां आपसे मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा पूछा जाएगा। 6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद कैप्चा एक बार फिर से डालें। 7. वैरिफाई करने के बाद आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ के साथ आधार डिटेल्स वहां दें। 8. ये सभी एंटर करने के बाद आपको आपका UAN नंबर बता दिया जाएगा। और आप लॉग इन कर सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.