TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today, November 8: नोएडा और गुरुग्राम में आज महंगे हो गए पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्‍या है आज तेल का भाव

Petrol Diesel Price Today: आज कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं. वहीं कुछ शहरों में आज दाम घटे भी हैं. जान‍िये आपके शहर में आज तेल का भाव क्‍या है?

Petrol Diesel Price : मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 103.50 रुपये प्रति लीटर है. कल की तुलना में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी तरह द‍िल्‍ली में भी पेट्रोल डीजल की कीमत में कोइ बदलाव नहीं है. द‍िल्‍ली में कल की तरह आज भी पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रत‍ि लीटर है. वहीं नोएडा और गरुग्राम में पेट्रोल डीजल के दाम में आज बढ़ोतरी देखी जा रही है. जबक‍ि पटना में कीमतें कम हुई हैं.

बता दें क‍ि पिछले 11 महीनों से भारत में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यानी 1 दिसंबर 2024 से कीमतें स्थिर हैं. आप भारत के सभी राज्यों और ज‍िलों में आज के पेट्रोल के दाम देख सकते हैं और उनकी तुलना पिछले दिन के दामों से कर सकते हैं, जिनमें पहले से ही राज्य कर शामिल हैं.

---विज्ञापन---

पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.90 (0.00)
गुड़गांव : 95.65 (+0.23)
नोएडा : 95.12 (+0.27)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 101.11 (-0.48)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.72 (0.00)
लखनऊ : 94.73 (+0.16)
पटना : 105.23 (-0.50)
तिरुवनंतपुरम : 107.48 (0.00)

---विज्ञापन---

डीजल की कीमत (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.49 (0.00)
गुड़गांव : 88.10 (+0.22)
नोएडा : 88.29 (+0.31)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.69 (-0.46)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 90.21 (0.00)
लखनऊ : 87.86 (+0.19)
पटना : 91.49 (-0.47)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (0.00)

भारत पेट्रोल और डीजल के लिए मुख्य रूप से कच्चे तेल के आयात पर निर्भर है. इसलिए कच्चे तेल की कीमतें पेट्रोल और डीजल की कीमतों को प्रभावित करती हैं. हालांकि, बढ़ती मांग, सरकारी टैक्‍स, रुपया-डॉलर का अवमूल्यन और रिफाइनरी कॉन्सेप्ट अनुपात जैसे अन्य कारक भी घरेलू ईंधन की कीमतों को प्रभावित करते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---