---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: कहां सस्ता, कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल? जानिए ईंधन की नई कीमत

Petrol Diesel Price Today 6 January 2024: आज 6 जनवरी को भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कितना बदलाव हुआ है? आइए जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 6, 2024 08:06
Share :
Petrol Diesel Price Today 6 January 2024, Petrol Diesel Price, Petrol Diesel rate, Petrol Price , Diesel , Price, petrol, diesel price in up today, petrol, diesel price in delhi today, petrol price in up today, petrol price today, today: petrol price in delhi, petrol price in noida, petrol price lucknow today, haryana petrol price today

Petrol Diesel Price Today 6 January 2024 in Hindi: हर दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी की जाती है। तेल कंपनियों द्वारा रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन के दामों को अपडेट किया जाता है। आज यानी 6 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

हालांकि, भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं। देश के महानगरों में कीमत सामान्य है। जबकि, उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ पैसे का फर्क देखा गया है, जो कि टैक्स के कारण हर जगह अलग-अलग होता है। आइए जानते हैं कि आज पेट्रोल-डीजल कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ है?

---विज्ञापन---

कहां सस्ता और कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

शहर Petrol Per Liter Price Diesel Per Liter Price
दिल्ली 96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
मुंबई 106.31 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
लखनऊ 96.47 89.76
गाजियाबाद 96.58 89.75
नोएडा 96.65 90.14
जयपुर 108.48 93.69
पटना 107.24 94.02
पोर्ट ब्लेयर 84.10 79.74
गुरुग्राम 97.18 90.05

ये भी पढ़ें- RBI ने 5 बैंकों पर ठोका 5 लाख रुपये तक का जुर्माना

---विज्ञापन---

कहां से देखें पेट्रोल-डीजल के नए रेट?

अलग-अलग तरह के टैक्स के कारण देश के ज्यादातर जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग होती है। इसका पता आप घर बैठे ऑनलाइन या SMS के जरिए ईंधन के नए दाम देख सकते हैं। तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल के रेट देख सकते हैं। चाहें तो फोन से मैसेज भेजकर भी दाम का पता कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको अपने शहर का पिन कोड जरूर लिखना होगा।

इंडियन ऑयल को मैसेज भेजकर ईंधन के दाम देखने के लिए इस 9224992249 नंबर शहर का कोड और RSP लिखकर भेज दें। एचपीसीएल को 9222201122 नंबर पर शहर का कोड HPPrice लिखकर भेज दें। बीपीसीएल को 9223112222 नंबर पर शहर का कोड और RSP लिखकर SMS करें।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jan 06, 2024 07:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें