Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price Today: इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम ग‍िरे, आज फुल करा लें तेल की टंकी

Petrol Diesel Price Today: गुरुग्राम, नोएडा, चेन्‍नई और जयपुर समेत कई शहरों में आज पेट्रोल डीजल के भाव में कटौती हुई है. हालांक‍ि कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े भी हैं. तेल भरवाने से पहले चेक करें यहां आज तेल के भाव

Petrol Diesel Price Today, Nov 22: आज पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं. सुबह 6 बजे ही देश की तेल व‍िपणन कंपन‍ियां पेट्रोल डीजल के नए रेट्स जारी कर देती हैं. आज कुछ शहरों में जहां तेल के भाव में कटौती द‍िख रही है, वहीं कुछ शहरों में तेल का दाम बढ़ा भी है. वहीं कुछ शहरों में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं है.

इन शहरों में नहीं बदले तेल के भाव
आज द‍िल्‍ली, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ आद‍ि में पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं.

---विज्ञापन---

PMFBY: क‍िसानों को म‍िली सौगात, अब बीमा में कवर होंगी और भी कई चीजें; देखें List

---विज्ञापन---

क‍िन शहरों में ग‍िर गए तेल के दाम
आज चेन्‍नई, गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर और पटना समेत कई शहरों में तेल के दाम में कटौती देखी गई.

कहां बढ़ गए तेल के दाम
आज भुवनेश्‍वर में तेल की कीमतों में तेजी देखी गई.

पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 94.77 (0.00)
कोलकाता : 105.41 (0.00)
मुंबई : 103.50 (0.00)
चेन्नई : 100.80 (-0.10)
गुड़गांव : 95.51 (-0.14)
नोएडा : 94.87 (-0.25)
बैंगलोर : 102.92 (0.00)
भुवनेश्वर : 101.19 (+0.26)
चंडीगढ़ : 94.30 (0.00)
हैदराबाद : 107.46 (0.00)
जयपुर : 104.48 (-0.24)
लखनऊ : 94.69 (0.00)
पटना : 105.23 (-0.24)
तिरुवनंतपुरम : 107.48 (0.00)

डीजल की कीमत (रुपये प्रत‍ि लीटर में)
नई दिल्ली : 87.67 (0.00)
कोलकाता : 92.02 (0.00)
मुंबई : 90.03 (0.00)
चेन्नई : 92.39 (-0.10)
गुड़गांव : 87.97 (-0.13)
नोएडा : 88.01 (-0.28)
बैंगलोर : 90.99 (0.00)
भुवनेश्वर : 92.76 (+0.25)
चंडीगढ़ : 82.45 (0.00)
हैदराबाद : 95.70 (0.00)
जयपुर : 89.99 (-0.22)
लखनऊ : 87.81 (0.00)
पटना : 91.49 (-0.22)
तिरुवनंतपुरम : 96.48 (0.00)


Topics:

---विज्ञापन---