TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Petrol Diesel Price: कहां महंगा और कहां सस्ता मिल रहा पेट्रोल-डीजल? जानें आज के भाव

Petrol Diesel Price Today 14 January : क्या आज पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव हुआ है या नहीं? किस शहर में सस्ता और कहां महंगा मिल रहा पेट्रोल-डीजल? चलिए विस्तार से जानते हैं।

Petrol Diesel Price Today 14 January: पेट्रोल-डीजल के नए दाम देश भर में आज यानी रविवार के लिए जारी हो गए हैं जहां एक तरफ शुक्रवार को ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, वहीं रविवार को देश में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश में, पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं कई जगह पेट्रोल 96 रुपये से लेकर 106 रुपये के बीच बिक रहा है, जबकि डीजल 84 रुपये से 94 रुपये के बीच बना हुआ है। आइये जानें आज के भाव...

महानगरों में ईंधन की नई कीमत क्या है?

शहर पेट्रोल के दाम (प्रति लीटर) डीजल के दाम (प्रति लीटर)
  • दिल्ली 96.72 रुपये 90.08 रुपये
  • मुंबई 106.31 रुपये 94.24 रुपये
  • कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
  • चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये

देश के अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमत

शहर पेट्रोल के दाम (प्रति लीटर) डीजल के दाम (प्रति लीटर)
  • नोएडा 96.65 रुपये 89.76 रुपये
  • गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
  • जयपुर 108.48 रुपये 93.69 रुपये
  • गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
  • लखनऊ 96.47 रुपये 89.76 रुपये
  • पोर्ट ब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये
  • पटना 107.24 रुपये 94.32 रुपये
ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान
मोबाइल पर देखें लेटेस्ट प्राइस आप पेट्रोल-डीजल की कीमतें इंडियन ऑयल के 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर भी देख सकते हैं। इसका प्रोसेस काफी आसान है बस आपको अपने फोन से नंबर पर RSP और शहर का कोड दर्ज करके मैसेज सेंड करना है। इसके अलावा HPCL का प्राइस जानने के लिए इस 9222201122 नंबर पर RSP और शहर कोड भेजें।

कौन तय करता है पेट्रोल-डीजल की कीमतें?

बता दें कि भारत में, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती हैं। यह दैनिक आधार पर किया जाता है और दरें दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्धारित की जाती हैं।

क्यों बढ़ी कच्चे तेल की कीमतें?

रॉयटर्स एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान समर्थित ग्रुप द्वारा शिपिंग पर हमलों के बाद यमन में हौथी ठिकानों पर अमेरिका और ब्रिटेन ने रात भर हवाई और समुद्री हमले किए जिसके बाद लाल सागर से तेल टैंकरों की बढ़ती संख्या के कारण तेल की कीमतों में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.