CK Birla Group and Adani Group: गौतम अडानी क्या जल्द ही 1 और कंपनी खरीदने जा रहे हैं? क्या अडानी समूह में 1 नई कंपनी शामिल हो जाएगी? देखिए इसका जबाव तो कुछ दिन बाद मिलेगा। पर अभी मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि बिड़ला अपनी कंपनी ओरिएंट कंपनी की हिस्सेदारी अडानी को बेचने के लिए संपर्क किया है। जैसे ही ये खबर आई है तभी से ओरिएंट सीमेंट का शेयर रॉकेट बन चुका है। मार्केट में 13 फीसदी की छलांग लगा चुका है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों बिड़ला हिस्सेदारी बेच रहे हैं?, साथ में अडानी समूह को इससे क्या फायदा हो सकता है?
आखिर क्यों बिड़ला अडानी को हिस्सेदारी बेच रहे हैं
दरअसल इससे पहले ओरिएंट सीमेंट की हिस्सेदारी की बात कई बिजनेसमैन से हो चुकी थी। पर कंपनी के वैल्यूशन पर बात नहीं बनी। सीके बिड़ला की हिस्सेदारी कंपनी में 37.9 फीसदी है। जिसकी मार्केट वैल्यू 3,878 करोड़ रुपए है। इससे पहले बिड़ला जेपी मॉर्गन से भी बातचीत में थे। लेकिन बात नहीं बन पाई।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- एलन मस्क का ऐलान, अब X(Twitter) पर पोस्ट करने के लिए भी लगेंगे रुपए!
---विज्ञापन---
अडानी समूह को इससे क्या फायदा हो सकता है?
अगला सवाल है कि अडानी समूह (Adani Group) को इससे क्या फायदा हो सकता है? दरअसल अडानी सीमेंट की कैपेसिटी 110 मिलियन टन है। वहीं ओरिएंट सीमेंट की कैपेसिटी 8.5 मिलियन टन है। अडानी ग्रप के लिए बिजनेस बढ़ाने के लिए ये डील अहम हो सकती है। इससे पहले अंबुजा सिमेंट अडानी समूह के लिए कमाल का काम कर रही है।
ओरिएंट सीमेंट का शेयर बना रॉकेट
इस खबर के आने के बाद ओरिएंट सीमेंट का शेयर कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। पिछले 5 दिन में शेयर के अंदर 17.81 फीसदी की ग्रोथ हुई है। अभी के समय में 209.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। साथ में ये 52 वीक का हाई लेवल 216. (Alprazolam) 50 को टच भी कर चुका है।