Trendingvande mataramIndigoBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dividend Stock: डिविडेंड से कमाई का बंपर मौका! हर शेयर पर फ्री में मिलेंगे 512 रुपये – इस शेयर के बारे में पता है?

शेयर बाजार में अस्थिरता के बीच कई कंपनियां ऐसी हैं जो डिविडेंड से कमाई का मौका दे रही हैं। इस बीच Bosch Ltd ने अपने निवेशकों के लिए 500 रुपये से भी अधिक प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया। इतना ही नहीं कंपनी ने डिविडेंड देने के उद्धेश्य से रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया है...

Bosch Ltd Dividend
Dividend Stock: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव तो आम बात है, लेकिन इस बीच कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जो डिविडेंड देकर निवेशकों को कमाई का मौका दे रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी है Bosch Ltd, जिसने इस बार अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 500 रुपये से अधिक का बंपर डिविडेंड देने की घोषणा की है।

कंपनी ने किया बड़ा ऐलान – 512 रुपये का डिविडेंड

Bosch Ltd ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 512 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यानी अगर आपके पास इस कंपनी के शेयर हैं, तो आपको हर एक शेयर पर फ्री में 512 रुपये मिल सकते हैं। यह डिविडेंड सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

Bosch Ltd Dividend Record Date

कंपनी ने इस डिविडेंड को पाने के लिए 29 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि अगर आपने 29 जुलाई तक Bosch के शेयर खरीदे हुए हैं, तो आप इस डिविडेंड के हकदार होंगे।

Bosch Ltd Dividend History

Bosch Ltd अपने डिविडेंड रिकॉर्ड को लेकर काफी विश्वसनीय कंपनी मानी जाती है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने लगातार डिविडेंड दिया है। साल 2024 में कंपनी ने ₹205 का अंतरिम डिविडेंड और ₹375 का फाइनल डिविडेंड दिया है जो कुल ₹580 प्रति शेयर का डिविडेंड है। 2023 में कंपनी ने कुल ₹480 प्रति शेयर दिया था। वहीं 2022 में कंपनी ने ₹100 का स्पेशल और ₹210 कुल डिविडेंड और 2019 और 2020 में ₹105-105 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Bosch Share Price History

11 जुलाई 2025 को, Bosch का शेयर 0.81% की बढ़त के साथ ₹36,511.15 पर बंद हुआ। इसका 52 सप्ताह का हाई ₹39,052 और लो ₹25,938.20 रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। पिछले 1 महीने में कंपनी ने 14% की तेजी दिखाई है। वहीं 3 महीने में कंपनी ने 38% का उछाल दिखाया है। वहीं 3 साल की लंबी अवधि में कंपनी ने120% का अच्छा रिटर्न दिया है। Disclaimer: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। इसे निवेश से जुड़ी सलाह के रूप में न लें। न्यूज़ 24 डिजिटल सभी पाठकों को सलाह देता है कि किसी भी तरह का वित्तीय निर्णय लेने से पहले अपने विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।


Topics:

---विज्ञापन---