Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Google और Meta को टक्कर देने के लिए OpenAI का बंपर ऑफर, एम्प्लॉई को देगा 83 करोड़ रुपए सैलरी

 Open AI Company Offering 83 Crore salary per annum: ओपन एआई ने मेटा और गूगल जैसी दिग्गज कंपनियों के कर्मचारियों को लुभाने के लिए प्रति वर्ष 83 करोड़ रुपए सैलरी देने का ऑफर दिया है। कंपनी ने यह भी बताया है कि इसके लिए उन्हें कैसे अप्लाई करना है।

 Open AI Company Offering 83 Crore salary per annum: ओपन एआई (OpenAI) ने मेटा और गूगल जैसी प्रतिद्वंद्वी दिग्गज टेक कंपनियों को टक्कर देने के लिए बड़ा ऑफर निकाला है। ओपन एआई ने इन कंपनियों के कर्मचारियों को लुभाने के लिए 83 करोड़ रुपए हर साल सैलरी के रूप में देने की पेशकश की है। कंपनी के अनुसार, कर्मचारियों को 83 करोड़ रुपए प्रति वर्ष तक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही ओपन एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट के लिए Google के सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ताओं और शीर्ष तकनीकी संसाधनों को हासिल करने की उम्मीद कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पहले ही कम से कम 93 लोगों को काम पर रख चुकी है जो पहले Google और Meta में काम कर चुके हैं। फरवरी तक इसमें अतिरिक्त 59 पूर्व Google कर्मचारी और लगभग 34 पूर्व-मेटा कर्मचारी कार्यरत थे।

इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और मैनेजरों को काम पर रख रही

OpenAI के साथ अनुसंधान इंजीनियरों के लिए नौकरी लिस्टिंग में वार्षिक वेतन सीमा 2 करोड़ रुपए से 3.8 करोड़ रुपए के बीच दिखाई गई। इसके साथ, उन्हें  इक्विटी और अन्य लाभ प्राप्त हुए जो प्रति वर्ष 83 करोड़ रुपये तक पहुंचते हैं। ओपन एआई के सुपर एलाइनमेंट के प्रमुख जान लेइक ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि टीम अनुसंधान इंजीनियरों, वैज्ञानिकों और मैनेजरों को काम पर रख रही है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी मजबूत उम्मीदवारों की तलाश कर रही है जो एआई को सुरक्षित बना सकें। ये भी पढ़ेंं: SAvsAUS मैच में मिस्ट्री बॉय के एक एक्शन ने ताजा की सौरव गांगुली की 20 साल पुरानी याद इस साल की शुरुआत में अपनी भारत यात्रा के दौरान, सैम ऑल्टमैन देश के प्रतिभाशाली युवा आईटी मैनेजरों का ओपनए आई कार्यक्षेत्र में स्वागत करने के लिए उत्सुक दिखे। उन्होंने कहा कि हमारे कई सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता स्नातक हैं या कॉलेज छोड़ चुके हैं। बड़ा काम करने के लिए निश्चित रूप से आपको पीएचडी की आवश्यकता नहीं है। ओपन एआई टैलेंट के आधार पर आपका स्वागत करेगा, और हम निश्चित रूप से अंडरग्रेजुएट्स के लिए उपयुक्त हैं। ओपनए आई के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एटी इलेटी ने कहा कि कंपनी के साथ काम करने में रुचि रखने वालों को बस सीईओ को एक ईमेल भेजने की जरूरत है। इलेटी ने कहा कि अगर आप लोग एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का उपयोग करके हमें आश्चर्यचकित करते हैं और कुछ अमेजिंग प्रोडक्ट बनाते हैं तो ओपन एआई में नौकरी मिल जाएगी। ये भी पढ़ेंं: लैंडिंग होने ही वाली थी कि अचानक डगमगाने लगा जहाज, एयरपोर्ट अधिकारियों-यात्रियों में मचा हड़कंप  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.