TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Odisha Train accident: भयावह रेल हादसे के बाद रूट हुआ प्रभावित, रद्द और डायवर्ट की गई ये ट्रेनों

Odisha Train accident: ओडिशा में सबसे भयावह ट्रेन दुर्घटना देखने को मिली है। इस कारण दस से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और कई अन्य डायवर्ट की गई हैं। देश की सबसे खतरनाक ट्रेन हादसों में से एक ने बीते दिन शुक्रवार को देश को हिलाकर रख दिया। इसमें मरने वालों की […]

Odisha Train accident: ओडिशा में सबसे भयावह ट्रेन दुर्घटना देखने को मिली है। इस कारण दस से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और कई अन्य डायवर्ट की गई हैं। देश की सबसे खतरनाक ट्रेन हादसों में से एक ने बीते दिन शुक्रवार को देश को हिलाकर रख दिया। इसमें मरने वालों की संख्या 261 से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, 900 से अधिक लोग घायल हैं।

रेल दुर्घटना शुक्रवार शाम को बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुई, जब 12841 शालीमार – चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरे ट्रैक पर आ रही बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकरा गए।

---विज्ञापन---

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया और कुछ का मार्ग परिवर्तित कर दिया। चेन्नई से हावड़ा के बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

---विज्ञापन---

डायवर्ट की गई ट्रेनों की सूची

  • वास्को डी गामा से चलने वाली 18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस, जो 1 जून से चल चुकी है, वह अब जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी।
  • 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस, जो 1 जून को बेंगलुरु से रवाना हुई थी, अब विजयनगरम-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी।
  • 15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रवाना हुई वाया रानीताल-जारोली रूट से चलेगी।

2 जून, 2023

  • 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी।
  • 18477 पुरी से पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस, अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी।
  • 03229 पुरी से पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी।
  • 12840 चेन्नई-हावड़ा मेल चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी।
  • 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस सिकंदराबाद से जाखपुरा और जारोली होकर चलेगी।
  • संबलपुर से 22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी।
  • 22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस टाटानगर होकर चलेगी।
  • 22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस टाटानगर होकर चलेगी।
  • 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस टाटानगर होकर चलेगी।
  • 22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस टाटानगर होकर चलेगी।

ट्रेनें जो पूरी तरह से रद्द हुईं

  • 12837 हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 12863 हावड़ा-एसएमवीबी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 12838 पुरी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 12839 हावड़ा-चेन्नई मेल।
  • 12895 शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस।
  • 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस।
  • 02837 संतरागाछी-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस।
  • 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस।
  • 18410 श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस – पुरी से कोलकाता।
  • 08012 पुरी-भंजापुर स्पेशल पुरी से।
(indianolafishingmarina.com)


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.