---विज्ञापन---

अब घर बैठे 70 रुपये किलो पाएं टमाटर, इस कंपनी ने निकाला ऑफर

Tomato Price: पिछले कुछ समय से देश में टमाटर के क्या हाल हैं, वह किसी से छिपा नहीं। टमाटर के रेटों में आग लगी हुई है। जैसे ही टमाटर की खुदरा कीमत ₹130-140 प्रति किलोग्राम पर पहुंची तभी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग किया […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jul 25, 2023 15:01
Share :
Tomato Update, Tomatoes, Fatehpur News, Akhilesh Yadav, Tomato Price, Tomato Price Update, Up News

Tomato Price: पिछले कुछ समय से देश में टमाटर के क्या हाल हैं, वह किसी से छिपा नहीं। टमाटर के रेटों में आग लगी हुई है। जैसे ही टमाटर की खुदरा कीमत ₹130-140 प्रति किलोग्राम पर पहुंची तभी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ सहयोग किया है। अब इससे दिल्लीवासियों को राहत मिली है। उपभोक्ताओं को दिल्ली में अब ₹70 प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर घर पर ही टमाटर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

 

---विज्ञापन---

और पढ़िए –  सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 19.7K से नीचे; टॉप लूजर्स में ITC, TechM

 

---विज्ञापन---

ONDC से छूट वाले टमाटर ऑनलाइन कैसे खरीदें?

ONDC UPI के रूप में काम करता है और इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड की आवश्यकता नहीं होती है। आप इसे मौजूदा ऐप्स जैसे पेटीएम, मैजिकपिन, माय स्टोर, पिनकोड आदि के साथ अटैच कर सकते हैं।

यहां पेटीएम और मैजिकपिन के माध्यम से छूट वाले टमाटर खरीदने के लिए एक-एक स्टेप बताए गए हैं। अन्य साइट पर भी इसी प्रकार आप ऑर्डर कर सकते हैं।

Paytm App से ऐसे करें ऑर्डर

  • सुनिश्चित करें कि आपने पेटीएम ऐप डाउनलोड किया है और लॉग इन किया है।
  • ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में सर्च बॉक्स में ‘ONDC Food’सर्च करें।
  • वैकल्पिक रूप से, ‘Paytm se ONDC’ खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  • ONDC पेज पर, ‘Tomatoes from NCCF’ खोजें।
  • आपको अपने डिलीवरी पिन कोड के आधार पर उपलब्ध स्टोरों की एक सूची दिखाई देगी, जैसे कि नेहरू प्लेस (नई दिल्ली) वाला एनसीसीएफ स्टोर।
  • डिलीवरी पता चुनकर और पेमेंच करके अपना ऑर्डर दें।

Magicpin से ऐसे करें ऑर्डर

  • सुनिश्चित करें कि आपने मैजिकपिन ऐप डाउनलोड किया है और लॉग इन किया है।
  • ऐप खोलें और ‘Tomatoes from NCCF’ खोजें।
  • आपको अपने डिलीवरी पिन कोड के आधार पर उपलब्ध स्टोरों की एक सूची दिखाई देगी, जैसे कि नेहरू प्लेस (नई दिल्ली) वाला एनसीसीएफ स्टोर।
  • डिलीवरी पता चुनकर और पेमेंच करके अपना ऑर्डर दें।

इन सरल स्टेप्स का पालन करके, आप दुकानों पर लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी से बचते हुए, अपने घर बैठे आसानी से छूट वाले टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं। NCCF आश्वस्त करता है कि टमाटर ताजा और निर्यात गुणवत्ता ही होंगे।

ONDC के कितने खरीद सकते हैं टमाटर?

आप अधिकतम और न्यूनतम 2 किलो की मात्रा ₹70/किग्रा पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑर्डर की अवधि वर्तमान में सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सीमित है, और यह सीमित स्टॉक और डिलीवरी पिन कोड पर आधारित है।

डिलीवरी का कितने समय में?

डिलीवरी का समय, आमतौर पर एक दिन ऑर्डर पेज पर दिखाई देता है। आम तौर पर, होम डिलीवरी पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है, इसलिए आपके ऑर्डर की कुल लागत ₹140 होगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

rahul solanki

First published on: Jul 24, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें