TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

मुकेश अंबानी या रतन टाटा नहीं; सबसे पहले इस भारतीय ने Rolls-Royce Cullinan को खरीदकर रच दी थी हिस्ट्री

Rolls-Royce Cullinan: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय व्यवसायी सोहन रॉय ने 2018 में तब इतिहास रचा जब वह Rolls-Royce Cullinan को खरीदने वालेदुनिया के पहले भारतीय बने। Aries समूह के सीईओ सोहन रॉय ने अपनी पत्नी अभिनी सोहन को शादी की सालगिरह गिफ्ट के रूप में रोल्स रॉयस कलिनन को खरीदा था। सोहन […]

Rolls-Royce Cullinan: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले भारतीय व्यवसायी सोहन रॉय ने 2018 में तब इतिहास रचा जब वह Rolls-Royce Cullinan को खरीदने वालेदुनिया के पहले भारतीय बने। Aries समूह के सीईओ सोहन रॉय ने अपनी पत्नी अभिनी सोहन को शादी की सालगिरह गिफ्ट के रूप में रोल्स रॉयस कलिनन को खरीदा था। सोहन रॉय ने तब इंडिया टुडे से कहा था, 'मैं हमेशा रोल्स-रॉयस को पसंद करता आया हूं। मैं अपनी 25वीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी अभिनी सोहन को कुछ खास उपहार देने के बारे में सोच रहा था और कुछ अनोखा खोज रहा था। कलिनन मेरी उम्मीदों पर खरी उतरी और मैंने इसे तुरंत बुक कर लिया।' रोल्स रॉयस कलिनन को मई 2018 में लॉन्च किया गया था।

सोहन रॉय कौन हैं?

सोहन रॉय की पत्नी अभिनी सोहन एरीज इंटीरियर्स की एमडी हैं, जिसका मुख्यालय UAE में है। सोहन रॉय एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ हैं। सोहन रॉय ने एक मरीन इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था और 1998 में एरीज मरीन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज की शुरुआत की। सोहन रॉय ने फिल्म DAM999 का निर्देशन भी किया है और एरीज ग्रुप ने मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के Vismayas Max स्टूडियो कॉम्प्लेक्स को भी खरीदा। वह कॉन्सेप्ट इंडीवुड के संस्थापक-निदेशक, इंडीवुड बिलियनेयर्स क्लब के संस्थापक अध्यक्ष हैं।


Topics:

---विज्ञापन---