TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

द‍िल्‍ली, मुंबई में नहीं, इस राज्‍य में हैं सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट; स‍िर्फ 10% लोग ही जानते हैं नाम

5 International Airports in UP: उत्तर प्रदेश को भारत का सबसे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य कहना गलत नहीं होगा. लेक‍िन UP ने एक ऐसा कीर्त‍िमान हास‍िल क‍िया है, जो क‍िसी राज्‍य के पास नहीं है.

उत्‍तर प्रदेश में है सबसे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट

उत्तर प्रदेश भारत के सबसे तेजी से बढ़ते राज्यों में से एक है. राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्किटेक्चर और सबसे जरूरी, एयरपोर्ट्स के मामले में काफी डेवलपमेंट हुआ है. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि उत्तर प्रदेश भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं, जो इस जगह को दुनिया भर के यात्रियों से जोड़ते हैं. उत्‍तर प्रदेश के जेवर में हाल ही में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) खुला है. इसके साथ ही राज्‍य में पांच अंतरराष्‍ट्र‍ीय एयरपोर्ट हो गए.

यह भी पढ़ें : RBI ने इस बैंक पर लगाया 61.95 लाख रुपये की पेनाल्‍टी, जानें क्‍या है वजह?

---विज्ञापन---

UP के 5 अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट कौन से हैं?

  1. लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    इसे साल 2012 से पहले लॉन्‍च क‍िया गया था. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए एक प्रमुख केंद्र है.
  2. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    जहां अभी महाकुंभ चल रहा है. वाराणसी में भी एक अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट है. इसका नाम है लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा. इसका उद्घाटन भी साल 2012 से पहले क‍िया गया था. वाराणसी एक प्रमुख धार्म‍िक केंद्र है.
  3. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    यह हवाई अड्डा कुशीनगर में है. इसे साल 2021 में शुरू क‍िया गया था. ये बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देता है और यहां दुन‍ियाभर से लोग आते हैं.
  4. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
    ये हवाई अड्डा अयोध्‍या में है. इसे साल 2023 में शुरू क‍िया गया था. राम जन्‍म भूम‍ि के पवित्र शहर को देखने के ल‍िए देश और दुन‍िया से लोग आते हैं .
  5. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NIA)
    इस एयरपोर्ट को हाल ही में जेवर में शुरू क‍िया गया है.

बता दें क‍ि शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, क्योंकि घने कोहरे की वजह से पूरे उत्तर भारत में विजिबिलिटी कम हो गई थी और एयर ट्रैफिक बाधित हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कम से कम 66 आने वाली और 63 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल की गईं.

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---