TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

New Rules: 1 जुलाई से आधार-पैन कार्ड, बैंकिंग से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग तक होंगे 5 बड़े बदलाव; जानें आम आदमी पर कैसा असर?

New Rules Change From 1st July 2025: साल 2025 के सातवें महीने यानी जुलाई में कुछ नियमों में बदलाव हो रहा है जिसका असर आम लोगों पर हो सकता है। आइए जानते हैं 1 जुलाई से कौन-कौन से बदलाव हो सकते हैं। 

1 जुलाई से नियम में बदलाव (Image Credit- News24)
New Rules Change From 1 July 2025: महीने की शुरुआत से पहले कुछ नियमों में बदलाव होते हैं और इसका असर व्यक्ति की जेब पर भी पड़ सकता है। जबकि, कुछ काम होते-होते रुक सकते हैं। जुलाई के महीने में बड़े बदलाव होने वाले हैं जिनमें पैन कार्ड, आधार, क्रेडिट कार्ड रेलवे टिकट बुकिंग जैसे कई नियम में बदलाव हो सकता है। 1 जुलाई से कौन से 5 बड़े बदलाव हो सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PAN Card के लिए Aadhaar जरूरी

1 जुलाई से नए नियमों में पैन संबंधित बदलाव भी शामिल है। पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया जाएगा। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की ओर से इस नियम को 1 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा। आधार कार्ड के लिंक होने पर लेनदेन संबंधित समस्या हो सकती है।

तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम

भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के अनुसार तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए OTP ऑथेंटिकेशन जरूरी है। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग के लिए OTP जरूरी होगा जो लिंक्ड फोन नंबर पर रिसीव होगा।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम

एचडीएफसी बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड नियम में बदलाव किया जाएगा। अगर क्रेडिट कार्ड धारक हर महीने गेमिंग ऐप्स पर 10000 रुपये तक खर्च करता है तो इस पर अलग से 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा। इसी तरह से थर्ड पार्टी ऐप्स- पेटीएम, फ्रीचार्ज आदि के जरिए क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा।

ATM निकासी पर चार्ज

अगर आप ICICI Bank के ग्राहक हैं और ATM मशीन से पैसे निकालते हैं तो चार्ज देना होगा। हालांकि, दूसरे बैंक के एटीएम से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का चार्ज लगेगा। नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये का चार्ज लगेगा।

Utility Bills पर एक्स्ट्रा चार्ज

HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 1 जुलाई से यूटिलिटी बिल भुगतान के लिए एक्स्ट्रा फीस चुकानी होगी। हर महीने 50000 रुपये के यूटिलिटी बिल्स पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा। ये नियम फ्यूल ट्रांजैक्शन के लिए भी लागू होगा। 15000 रुपये के फ्यूल लेनदेन पर 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा। ये भी पढ़ें- Gold Loan पर क्या है RBI का नया नियम, 10 ग्राम सोने पर कितना मिलेगा लोन? जानिए


Topics:

---विज्ञापन---