Nawaz Modi Singhania: रेमंड ग्रुप के मालिक और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने कल अपनी वाइफ नवाज मोदी से अलग होने का ऐलान कर दिया। इन दोनों की शादी को अभी 32 साल हुए हैं। गौतम ने कल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। इसके बाद से उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। तो चलिए आज आपको बताते हैं नमाज मोदी के बारे में कि किस तरीके से गौतम सिंघानिया के साथ उनके सफर की शुरूआत हुई।
8 साल तक चला अफेयर
गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी शादी से पहले 8 साल तक अफेयर में रहे। फिर 1999 में जाकर नवाज ने गौतम से शादी कर ली, जब शादी हुई थी तब नवाज की उम्र 29 साल की थी। नवाज मोदी के प्रोफेशनल की बात करें तो वह फिटनेस ट्रेनर हैं और मुंबई में एक सेंटर चलाती हैं। मुंबई के जॉन केनन से उन्होंने स्कूलिंग की है। इसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन पूरा किया है। आपको बता दें कि नवाज मोदी लेखिका भी हैं, उन्होंने 'पॉज' जैसी कई फेमस बुक लिखी हैँ।
कल अपनी पोस्ट में गौतम सिंघानिया ने लिखा कि 'मेरा और नवाज का 32 साल का सफर खत्म हो रहा है। हम एक दूसरे की मर्जी के साथ अलग हो रहे हैं। हालांकि हम अपनी बेटियों का ध्यान ऐसे ही रखते रहेंगे और उनकी फ्यूचर के लिए मिलकर काम करेंगे। मैं चाहता हूं कि आप हमारे इस फैसले के लिए शुभकामनाएं हमारे परिवार को दें।' आपको बताते चलें गारमेंट में रेमंड का अपनी अलग पहचान है। वहीं गौतम सिंघानिया की टोटल नेटवर्थ 11, 000 करोड रुपए है। साथ में सिंघानिया हाई स्पीड कार के दीवाने हैं।