---विज्ञापन---

Mutual Fund SIP: बच्चे की हायर एजुकेशन की टेंशन से हो जाएंगे फ्री, 4 हजार रुपये से ऐसे जोड़ें 40 लाख रुपये!

Mutual Fund SIP for Child Future: महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में लोगों के लिए आज के साथ कल का सोचना भी जरूरी हो जाता है। ये ही कारण है कि घर में बच्चे के जन्म लेने के साथ ही आगामी जिम्मेदारियों की चिंता पहले सताने लगाती है। इनमें से […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 11, 2023 11:15
Share :
Mutual funds, mutual fund sip, utility news, best mutual fund sip for child education, mutual fund sip for child future, sip, Mutual fund

Mutual Fund SIP for Child Future: महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ रखी है। ऐसे में लोगों के लिए आज के साथ कल का सोचना भी जरूरी हो जाता है। ये ही कारण है कि घर में बच्चे के जन्म लेने के साथ ही आगामी जिम्मेदारियों की चिंता पहले सताने लगाती है। इनमें से एक चिंता पढ़ाई-लिखाई की होना आम बात है। अगर आपको भी अपने बच्चे के भविष्य की चिंता है और उन्हें अच्छी पढ़ाई लिखाई करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आज से ही तैयार हो जाएं।

कई लोग अपने कल को बेहतर बनाएं रखने के लिए सबसे सुरक्षित निवेशों में से एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को अपनाना पसंद करते हैं। जबकि, एक अच्छा रिटर्न पाने के लिए कुछ लोग अपनी सेविंग्स को म्यूचुअल फंड में एसआईपी बनाकर निवेश करना पसंद करते हैं। अगर आप अपने बच्चे का बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं तो हर महीने 4 हजार रुपये का निवेश कर सकते हैं, जो आपको 40 लाख रुपये तक जोड़ने में मदद कर सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

4 हजार रुपये के निवेश से ऐसे जोड़ें 40 लाख रुपये

भले ही म्यूचुअल फंड को बाजार जोखिमों के अधीन माना जाता है, लेकिन पिछले कई सालों में इसकी कई स्कीम ने लोगों को काफी अच्छा रिटर्न भी दिया है। अगर आप हर महीने एसआईपी में 4 हजार रुपये का निवेश करते हैं, तो 20 सालों तक 40 लाख रुपये जोड़ सकते हैं। हालांकि, ये तभी मुमकिन है जब आपको हर साल 12 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Mutual Funds में करते हैं SIP? तो मोटा रिटर्न पाने के लिए ना करें ये 5 गलतियां!

---विज्ञापन---

पढ़ाई के लिए काम आ सकेंगे पैसे

इतने पैसे इकट्ठे हो जाने पर आप उच्च शिक्षा के लिए इन पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो किसी अन्य तरह की आर्थिक दिक्कतों को भी इसके माध्यम से पूरा कर सकते हैं। आपके द्वारा एसआईपी में हर महीने 4 हजार रुपये निवेश करना 20 सालों के बाद एक अच्छा सौदा हो सकता है।

Disclaimer: म्यूचुअल फंड को बाजार जोखिमों के अधीन माना जाता है। इसलिए आपको इसमें निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए। ऐसा न करने पर आपको घाटा भी हो सकता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 11, 2023 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें