---विज्ञापन---

Mukesh Ambani: क्या अब सैलून के कारोबार में उतरने जा रहे हैं अंबानी? जानें- क्या है पूरा प्लान

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल सैलून व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए तैयार है और इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेचुरल्स सैलून एंड स्पा में लगभग 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। चेन्नई स्थित नेचुरल्स सैलून एंड स्पा सीधे हिंदुस्तान यूनिलीवर के लैक्मे और अन्य […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 4, 2022 15:24
Share :
Mukesh Ambani

नई दिल्ली: मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल सैलून व्यवसाय में प्रवेश करने के लिए तैयार है और इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेचुरल्स सैलून एंड स्पा में लगभग 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। चेन्नई स्थित नेचुरल्स सैलून एंड स्पा सीधे हिंदुस्तान यूनिलीवर के लैक्मे और अन्य क्षेत्रीय ब्रांडों जैसे एनरिच और गीतांजलि के साथ प्रतिस्पर्धा में है। रिपोर्ट में मामले से अवगत अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस रिटेल नेचुरल सैलून और स्पा चलाने वाली कंपनी ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करके एक संयुक्त उद्यम में प्रवेश करने के सौदे के अंतिम चरण में है।

अभी पढ़ें Blue Tick फीस के लिए एलन मस्क से सौदेबाजी करता नजर आया Zomato, नेटिजेंस भी कूदे मैदान में

---विज्ञापन---

ईटी के सूत्र ने कहा, ‘पूरे भारत में उनके करीब 700 आउटलेट हैं और रिलायंस इसे चार-पांच गुना बढ़ाना चाहती है।’ सूत्र ने कहा, ‘हालांकि, मौजूदा प्रमोटर अपना परिचालन जारी रख सकते हैं और रिलायंस की फंडिंग से नेटवर्क के विस्तार में मदद मिलेगी।’

रिपोर्ट में नेचुरल सैलून एंड स्पा के सीईओ सीके कुमारवेल के हवाले से कहा गया है, ‘बातचीत अभी शुरुआती चरण में है।’ उन्होंने कहा कि कोविड -19 महामारी ने हर व्यवसाय को प्रभावित किया और सैलून व्यवसाय शायद सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। कुमारवेल ने यह भी कहा, ‘कोविड वह कारण नहीं है जिससे हम हिस्सेदारी कम कर रहे हैं।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें छंटनी और सैलरी में कटौती के बीच BYJU’s ने Lionel Messi को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर, ये रहेगी जिम्मेदारी

रिपोर्ट के आधार पर पूछे गए सवालों के जवाब में, रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने कहा, ‘एक नीति के रूप में, हम मीडिया की अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हमारी कंपनी निरंतर आधार पर विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करती है। हमने सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (लिस्टिंग ऑब्लिगेशन्स एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशन 2015 और स्टॉक एक्सचेंजों के साथ अपने समझौतों के तहत अपने दायित्वों के अनुपालन में आवश्यक जानकारी दी हैं और जारी रखेंगे।’

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 04, 2022 12:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें