Trendingind vs saIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Money News: अमीर बना देंगी TATA ग्रुप की 5 स्कीम, लगातार कई सालों से निवेशक हो रहे मालामाल

नई दिल्ली: म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन कहते हैं कि बड़ा आदमी बनने के लिए रिस्क लेना पड़ता है। देखा जाता है कि निवेशक पैसा लगाने के लिए बेहतर विकल्प तलाशते हैं और बेहतर की बात हो तो TATA ग्रुप हमेशा ऊपर रहता है। टाटा के शेयरों की चर्चा […]

नई दिल्ली: म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है, लेकिन कहते हैं कि बड़ा आदमी बनने के लिए रिस्क लेना पड़ता है। देखा जाता है कि निवेशक पैसा लगाने के लिए बेहतर विकल्प तलाशते हैं और बेहतर की बात हो तो TATA ग्रुप हमेशा ऊपर रहता है। टाटा के शेयरों की चर्चा हमेशा होती है। वह अच्छा मुनाफा देते रहे हैं। टाटा म्यूचुअल फंड पुराने म्यूचुअल फंड्स में से एक है। आप लार्जकैप हो या मिडकैप या ELSS में निवेश कर सकते हैं। बताया गया कि पिछले 20 सालों से टाटा ग्रुप के कई फंड बेहतरीन रिटर्न दे रहे हैं। आपको ऐसे 5 फंड के बारे में जानकारी देते हैं, जो 45 गुना तक रिटर्न दे चुके हैं। -Tata Large & Mid Cap Fund -Tata Midcap Growth -Tata Ethical Fund -Tata Large Cap Fund -Tata Hybrid Equity Fund इन सभी फंड में आप कम से कम 5000 रुपये निवेश करें। कम से कम SIP 150 रुपये से होगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.