---विज्ञापन---

50 करोड़ ऑनलाइन जीतने का शानदार मौका! CM ने लॉन्च की डिजिटल लॉटरी

Meghalaya Online lottery: मेघालय सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। राज्य सरकार ने डिजिटल लॉटरी लॉन्च की। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की मौजूदगी में इसका ऐलान किया गया।

Edited By : Shabnaz | Updated: Sep 11, 2024 08:41
Share :
Meghalaya Online lottery

Meghalaya Online lottery: मेघालय सरकार ने ऑनलाइन लॉटरी लॉन्च की है। मंगलवार को राज्य सरकार ने एक बड़ी लॉटरी का ऐलान किया है। ये भारत की पहली पूरी तरह से डिजिटल लॉटरी होगी। इसका ऐलान मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की मौजूदगी में किया गया। इसमें  50 करोड़ तक का ईनाम जीत सकते हैं। इस लॉटरी निकालने के फैसले को मुख्यमंत्री कॉनराड ने सराहनीय कदम बताया।

50 करोड़ रुपये जीतने का मौका

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लॉन्च की गई इस लॉटरी को जीतने वाला एक झटके में करोड़पति बन सकता है। इस लॉटरी के विजेता को 50 करोड़ की पुरस्कार राशि दी जाएगी। सीएम ने इसपर कहा कि ’50 करोड़ रुपये के प्रथम विजेता पुरस्कार के साथ, यह प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने से लेकर पुरस्कार वितरण तक पारदर्शिता और दक्षता से चिह्नित एक बेजोड़ अनुभव की गारंटी देता है, जिससे इस क्षेत्र में क्रांति आ रही है।’

---विज्ञापन---

भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लॉटरी

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने अपने संबोधन में लॉटरी क्षेत्र को एंड-टू-एंड डिजिटल टच देकर ज्यादा पारदर्शिता और व्यावसायिकता लाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘भारत की पहली पूर्ण डिजिटल लॉटरी प्लेटफॉर्म EasyLottery.in को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है।’ सीएम ने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स पर भी बात की, उन्होंने कहा कि ‘आज कई भारतीय अपना समय ऑनलाइन गेम और अवैध सट्टेबाजी जैसे ऐप्स में बर्बाद रहे हैं।’

उन्होंने इस लॉटरी पर कहा किये लॉटरी व्यक्ति की मौज-मस्ती से समझौता नहीं करती। इसको समाज को लाभ ही पहुंचाने के लिए लाया गया है। EasyLottery से किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं है। ऑनलाइन गेम और अवैध सट्टेबाजी की तरह तोड़ने का नहीं बल्कि जोड़े रखने का काम करती है।’

क्या है ऑनलाइन लॉटरी?

आमतौर पर लॉटरी को किसी भी दुकान, बाजार, बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस, सेवा केंद्र में खरीदी जा सकती है। जिसकी कीमत 100 रुपये या उससे ज्यादा की भी हो सकती है। लेकिन मेघालय सरकार ने इसको ऑनलाइन शुरू करने का फैसला किया है। इसमें आप डिजिटल लॉटरी प्लेटफॉर्म EasyLottery.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें… सावधान! दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते में मिट्टी ढहने के कगार पर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Sep 11, 2024 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें