Mandi Bhav: देशभर की कई बड़ी मंडियों में शुक्रवार को सब्जियों के दामों में बदलाव हुआ है। पेट्रोल-डीजल की तरह ही सब्जियों के दामों में भी बदलाव देखा जाता है। ऐसे में सरसों से लेकर मूंग तक और नरमा से लेकर गेहूं तक के लेटेस्ट रेट के बारे में हम जानकारी लेकर आए हैं। आप घर बैठकर ही दामों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इससे आपको फायदा यह होगा कि जब आप सब्जी बेचने वाले से सब्जी लेना जाओगे तो आपको पहले से ही दामों के बारे में पता होगा और ऐसे में फिर कोई आपसे फालतू दाम नहीं वसूल सकेगा। हम आपको यहां तमाम मंडियों में चल रहे सरसों से लेकर तमाम चीजों के दामों के बारे में बता रहे हैं।
मुख्य फसलों में मोठ, मुंग, ग्वार, इसबगोल, जीरा, तिल, गेहूं, चना, तारामीरा, सोयाबीन, जौ, मेथी, मूंगफली सहित सभी फसलों का ताजा भाव क्या रहा? देश की सभी बड़ी मंडियों में चल रहे ताजा भावों की जानकारी नीचे मंडी अनुसार प्रदान की गई है।
और पढ़िए –टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में Apple Store का किया उद्घाटन, भारत में एप्पल का ये दूसरा स्टोर
नागौर मंडी के मुताबिक, मूंग 6500 से 8300 ₹/क्विंटल के बीच बिक रही है। वहीं, जीरा 4500 बैग और 35000/41500 के बीच, इसब 4000 बैग और 20000/25000 के बीच। इसके अलावा सौंफ 7500 बैग और 12000/19000 के बीच इसके भाव बताए गए हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें