TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

महिंद्रा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार का बदल दिया नाम, जानें कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम?

Mahindra Vs Indigo: महिंद्रा ने आज अपनी इलेक्ट्रिक कार बीई 6ई का नाम बदल दिया है। कंपनी ने यह फैसला इंडिगो के आपत्ति जताने के बाद लिया है। अब कंपनी ने अपनी कार का नाम बदलकर बीई 6 कर लिया है।

Mahindra Changed Electric car BE 6E Name
Mahindra Changed Electric car BE 6E Name: महिंद्रा ने 26 नवंबर 2024 को अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई को लाॅन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने बीई 6ई के नाम के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया। हालांकि महिंद्रा की नई गाड़ी बीई 6ई तब विवादों में आ गई, जब इंडिगो ने कार के नाम पर आपत्ति जताई। इसके बाद कंपनी ने शनिवार को कहा कि उसने अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन का नाम बदलकर बीई 6 करने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वह ट्रेडमार्क बीई 6ई के लिए इंटरग्लोब एविएशन के साथ अदालत में मजबूती से मुकाबला जारी रखेगी। महिंद्रा ने कहा हम मानते हैं कि इंडिगो का दावा निराधार है और अगर इसे चुनौती नहीं दी गई तो लेटर और काउंटिंग वाले चिन्हों पर एकाधिकार की गलत मिसाल कायम होगी। जबकि हमारा चिन्ह विशिष्ट और अलग है। यह सभी उद्योगों के लिए बहुत बड़ी बाधा होगी।

इंडिगो ने लगाया ये आरोप

इंडिगो ने आरोप लगाया कि महिंद्रा ने ट्रेडमार्क का उल्लघंन किया है। कंपनी ने तर्क दिया कि 6ई इंडिगो एयरलाइस का फ्लाइट कोड है, ऐसे में महिंद्रा द्वारा अपनी इलेक्ट्रिक कार के नाम में इसके इस्तेमाल से भ्रम की स्थिति होगी। कंपनी ने कहा 6ई मार्क पिछले कई सालों से इंडिगो की पहचान है और एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। ऐसे में कंपनी अपनी ब्रांड आइडेंटिटी की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। ये भी पढ़ेंः Indigo Vs Mahindra: क्या है ‘6E’ विवाद और महिंद्रा के लिए कैसे खड़ी कर सकता है मुश्किलें?

इंडिगो के तर्क से सहमत नहीं महिंद्रा

दूसरी ओर, महिंद्रा इंडिगो के तर्क से सहमत नहीं है। कंपनी ने कहा कि उसका ट्रेडमार्क बीई 6ई न कि 6ई। इसलिए इसे ट्रेडमार्क का उल्लंघन नहीं कहा जा सकता। ऐसे में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं है। बता दें कि फिलहाल इस मामले की दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस मामले में 9 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है। इस बीच आज महिंद्रा ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी कार का नाम ही बदल दिया। ये भी पढ़ेंः Mahindra स्टॉक क्लियरेंस सेल में Bolero पर आया 1.20 लाख का डिस्काउंट, 31 दिसम्बर से पहले उठा लो फायदा


Topics:

---विज्ञापन---