---विज्ञापन---

Mahila Samman Savings Certificate: सिर्फ 1000 रुपये के निवेश में मिलेगा तगड़ा रिटर्न! समझिए पूरा कैलकुलेशन

Mahila Samman Saving Certificate: महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र में निवेश करके आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 7, 2023 15:11
Share :
MSSC premature closure rules, MSSC premature closure, Mahila Samman Saving Certificate, Post Office Scheme, Post Office Scheme for women, Govt Savings Scheme for women, Mahila Samman Saving Certificate Vs Sukanya Samriddhi Yojana, Mahila Samman Saving Certificate, mahila samman saving certificate interest rate, mahila samman saving certificate tax,

Mahila Samman Savings Certificate: इस साल 2023-24 के बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खास इन्वेस्टमेंट प्लान को पेश किया था। महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना को खासतौर पर महिलाओं के लिए पेश किया गया है। इसमें निवेश करके कुछ समय के बाद मोटा रिटर्न का फायदा उठाया जा सकता है। आज हम आपको वीडियो के माध्यम से महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही ये भी जानकारी देंगे कि कैसे आप 1000 रुपये निवेश करके तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं।

What is Mahila Samman Savings Certificate 2023

---विज्ञापन---

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र एक छोटी बचत योजना है। इसमें किसी तरह का कोई क्रेडिट जोखिम नहीं है। सरकार की इस योजना को खासतौर पर महिला के लिए शुरू किया गया है।

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

---विज्ञापन---

News 24 Whtasapp Channel

Mahila Samman Savings Certificate Eligibility

महिला सम्मान बचत पत्र योजना को सिर्फ महिलाओं के लिए पेश किया गया है। इसके तहत किसी बालिका या महिला के नाम पर निवेश किया जा सकता है। चाहें तो एक महिला या नाबालिग बच्ची के माता-पिता इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- PAN-Aadhaar Link नहीं? प्रॉपर्टी खरीदने से पहले फटाफट करें लिंक, वरना कटेगा 1% नहीं कटेगा 20% TDS!

Mahila Samman Saving Certificate Deposit Limits

  • न्यूनतम जमा राशि 100 रुपये के गुणक में 1,000 रुपये है।
  • इसमें अधिकतम जमा राशि 2 लाख रुपये है।

योजना के तहत कोई महिला या बालिका के माता-पिता मौजूदा खाता खोलने के कम से कम 3 महीने के अंदर में दूसरा महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता भी खुलवा सकते हैं।

वीडियो के जरिए समझिए पूरा कैलकुलेशन (Mahila Samman Saving Certificate 2023 Calculator)

Banks Offering Mahila Samman Savings Certificate

  1. बैंक ऑफ बड़ौदा
  2. केनरा बैंक
  3. बैंक ऑफ इंडिया
  4. पंजाब नेशनल बैंक
  5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  6. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  7. भारतीय स्टेट बैंक
  8. पोस्ट ऑफिस

ये भी पढ़ें- Fixed Deposit Schemes: जल्दी उठा लें फायदा! ये 4 बैंक दे रहे हैं FD पर 8% तक ब्याज

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 07, 2023 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें