---विज्ञापन---

Loan के चक्कर में फंस गए हैं तो ये तरकीब आ सकती है आपके काम, मिलेगी राहत

Loan Tips and Tricks: आज के समय में कुछ ही लोग होंगे जो लोन के जाल से बचे होंगे, नहीं तो देश के युवाओं के साथ बुजुर्ग भी लोन के इस मायाजाल में फंस कर रह जाते हैं। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 15 फीसदी लोग जरूरत के लिए लोन लेते हैं, बाकी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 13, 2023 15:36
Share :
Personal loan stuck problem solve, loan Loan stuck problem solve hdfc, how to clear loan fast, how to clear personal loan faster, government scheme to clear debt in india, how to reduce loan burden, how to clear loans faster in india, how to get rid of loans,

Loan Tips and Tricks: आज के समय में कुछ ही लोग होंगे जो लोन के जाल से बचे होंगे, नहीं तो देश के युवाओं के साथ बुजुर्ग भी लोन के इस मायाजाल में फंस कर रह जाते हैं। आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 15 फीसदी लोग जरूरत के लिए लोन लेते हैं, बाकी 85 फीसदी लोन अपने शौक और मौज करने के लिए जाते हैं। शुरू में तो एक साथ पैसा आ जाने से लोग काफी खुश होते हैं। हालांकि, जब उसकी ईएमआई की बारी आती है तब पता चलता है कि वो माया जाल में फंस चुके हैं और धीरे-धीरे ब्याज के नीचे दबते चले जाते हैं। अगर आपने भी कई लोन लिए हुए हैं और इस माया जाल से बाहर आना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हम आपको पांच तरीके बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप काफी हद तक लोन के दबाव से बच सकते हैं।

1. हो सके तो समय से चुकाएं अपनी ईएमआई

पहली बात यही आपसे कहेंगे कि अगर आपके पास पैसे हैं, तो जितना हो सके अपनी ईएमआई को समय से पे करते रहें। जिससे एडीशनल ब्याज से आप बच जाएंगे। हम इसलिए कह रहे हैं कि देख गया है अगर किसी पर्सन के पास पैसा होता है तो फिर वो पैसा अपनी शौक में निकाल देता है। फिर जब ईएमआई की बारी आती है तो कहीं ना कहीं समस्या में वो फंस कर रह जाता है।

2. किसी बड़े बैंक से लें लोन, लोन ऐप से बचें

अगर आपको लोन की जरुरत है, किसी बड़ी समस्या में फंस गए हैं तो किसी बड़े बैंक से ही लोन लें। दुबारा से किसी लोन ऐप के चक्कर में ना फंसे। ये लोन ऐप अपनी पॉलिसी में बदलाव करके ब्याज में दबाते रहते हैं। साथ में इनकी ब्याज दर सबसे ज्यादा रहती है। इसलिए अगर दुबारा लोन लेना है तो छोटे मोटे लोन के चक्कर में ना फंसे।

3. लोन के लिए ना लें दुबारा लोन

भारतीयों में देख गया है कि एक लोन को चुकाने के लिए हम लोग दूसरा लोन ले लेते हैं। इससे ब्याज की रकम डबल हो जाती है, क्योंकि हम किसी लोन को चुकाने के लिए उससे भी बड़ा लोन ले लेते हैं। इसलिए उस लोन की ब्याज भी ज्यादा होती है।

4. ज्यादा लोन हैं तो फिर पहले इस लोन को चुकाएं

अगर एक से ज्यादा लोन आपने लिए हुए हैं तो पहले ज्यादा रेट ऑफ इंटरेस्ट वाले लोन को चुकाना चाहिए। और जिसकी रेट ऑफ इंटरेस्ट कम है उसे बाद में चुकाया जा सकता है। लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग ये देखते ही नहीं है कि रेट ऑफ इंटरेस्ट किस लोन की कितनी चल रही है। जिसकी वजह से वो प्लानिंग नहीं कर पाते हैं।

First published on: Sep 13, 2023 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें