---विज्ञापन---

LIC Savings Scheme: 250 रुपये रोजाना इन्वेस्ट करें, मिलेंगे 54 लाख

LIC Savings Scheme: जनता के लिए कई तरह की लाभकारी पॉलिसी चलाई जाती हैं। इनमें से एक है एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी। इसमें पैसा निवेश करने पर अच्छा अमाउंट मिलता है और सेफ्टी बेनिफिट भी दिया जाता है। जानिए क्या है यह योजना और इसकी खासियत?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 17, 2024 14:46
Share :
Savings Scheme
Savings Scheme

LIC Savings Scheme: अपना पैसा सही जगह इन्वेस्ट करने के लिए लोग अक्सर कई तरह के ऑप्शन ढूंढते हैं। आज के टाइम में निवेश के लिहाज से कई तरह की बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि सभी में सुरक्षा गारंटी हो। भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC भी अपने ग्राहकों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाता रहता है और इनमें हर उम्र के व्यक्ति के लिए पॉलिसी चल रही हैं। इनमें से एक है एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) पॉलिसी। यह योजना सेफ्टी और सेविंग, इन दोनों के बेनिफिट देती है। इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करने के बाद आपको मैच्योरिटी के टाइम एकमुश्त अमाउंट मिलता है। जानिए क्या है यह योजना और इसकी खासियत?

जीवन लाभ पॉलिसी क्या है?

LIC की यह योजना एक एंडोमेंट पॉलिसी है और इसे नॉन-लिंक्ड, इंडिविजुअल, सेविंग्स प्लान लाइफ इंश्योरेंस कहते हैं। इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर की डेथ/मौत हो जाती है तो उसकी फैमिली को सम एश्योर्ड का कम-से-कम 105% लाभ मिलता है। इसमें इन्वेस्ट करने का टाइम 16 साल, 21 साल और 25 साल तक का रखा गया है।

कैसे मिल सकते हैं लाखों रुपये?

इस योजना को लेने के लिए कम-से-कम उम्र 18 साल और ज्यादा-से-ज्यादा उम्र 59 साल है। उदाहरण से समझें तो अगर किसी व्यक्ति की उम्र 25 साल है और वह यह जीवन लाभ पॉलिसी लेता है, तो उसे हर महीने 7,572 रुपये या हर दिन 252 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा। यानी हर साल 90,867 रुपये जमा करने होंगे।

इस तरह पॉलिसी होल्डर लगभग 20 लाख रुपये का डिपॉजिट करेगा और मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद उसे 54 लाख रुपये मिलेंगे। अगर LIC की इस योजना में पैसा लगाया जाता है तो मैच्योरिटी पर रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ भी दिया जाता है।

जीवन लाभ पॉलिसी की खासियत

इसके अंतर्गत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा दे दिया जाएगा। 59 साल वाले नागरिक 16 साल वाली बीमा पॉलिसी को चुन सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से ज्यादा न हो।

यह भी पढ़ें: Mutual Fund KYC के लिए नहीं चलेंगे ये डॉक्‍यूमेंट्स, 31 मार्च से पहले इन्वेस्टर्स जरूर कर लें यह काम

इस योजना का प्लस प्वाइंट क्या है?

इसके अलावा, अगर योजना की अवधि के दौरान किसी कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका फायदा मिलता है। नॉमिनी को बीमा कंपनी द्वारा बोनस के साथ सम एश्योर्ड का बेनिफिट भी मिलता है। डेथ बेनिफिट इसका सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है।

इन्वेस्ट करने का अधिकार

59 साल की उम्र में इन्वेस्ट करने पर व्यक्ति को 16 साल के लिए ही इन्वेस्ट करने का अधिकार होता है। वहीं अगर बात करें प्रीमियम के भुगतान की तो, यह हर महीने, तीन महीने, 6 महीने या सालाना किया जा सकता है। इसकी मैच्योरिटी सीमा 75 साल तक के लिए है।

First published on: Mar 17, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें