---विज्ञापन---

LIC Jeevan Tarun Policy: रोजाना 150 रुपए निवेश करें, इस तरह बन जाएंगे पूरे 28 लाख

LIC Jeevan Tarun Policy: जब देश में बीमा की बात आती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम मार्केट लीडर है। LIC अपनी योजनाओं के कारण बाजार में अपनी स्टेटस बनाए रखने में सक्षम है जो सभी उम्र और समाज के सभी वर्गों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। एलआईसी ने छोटे बच्चों के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Feb 16, 2023 14:59
Share :

LIC Jeevan Tarun Policy: जब देश में बीमा की बात आती है तो भारतीय जीवन बीमा निगम मार्केट लीडर है। LIC अपनी योजनाओं के कारण बाजार में अपनी स्टेटस बनाए रखने में सक्षम है जो सभी उम्र और समाज के सभी वर्गों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। एलआईसी ने छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए भी एक प्लान जारी किया है। योजना का नाम एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी है। इसमें आप प्रति दिन 150 रुपये का भुगतान कर सकते हैं और अपने बच्चों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं। यहां बताया गया है कि योजना कैसे काम करती है।

यदि आप प्रतिदिन 150 रुपये का निवेश करते हैं, तो आप प्रति वर्ष 54000 रुपये बचा सकते हैं। यदि आप एलआईसी जीवन तरुण के प्रीमियम के रूप में इस राशि का भुगतान करते हैं, तो आप एक मामूली राशि के लिए एकमुश्त राशि प्राप्त कर सकते हैं।

और पढ़िएकमाई बढ़ाने के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी किराए में रियायत!

ये हुई ना स्कीम

बच्चे की न्यूनतम उम्र 3 महीने और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए। बच्चे के 20 वर्ष की आयु तक प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। जब आपका बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है, तो उसे वह पैसा मिल जाएगा जिसका उपयोग उनके कॉलेज की फीस या अधिक विवाह के भुगतान के लिए किया जा सकता है।

न्यूनतम बीमित राशि 75000 रुपये होगी। बीमा राशि के लिए कोई ऊपरी सीमा नहीं है। अगर बच्चे की उम्र 12 साल है तो पॉलिसी की अवधि 13 साल होगी। इस मामले में न्यूनतम बीमा राशि 5 लाख रुपये होगी।

और पढ़िएईपीएफओ को श्रम मंत्रालय का आदेश, ज्यादा पेंशन पर जल्द लाना होगा सर्कुलर

ऐसे मिलेंगे 28 लाख से ज्यादा

अगर आपका बच्चा 12 साल का है और आप 54000 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपने 4,32,000 रुपये का निवेश किया। ऐसे में अब आठ साल और लॉक इन पीरियड के बाद आपको 8,44,500 रुपये मिलेंगे। इसकी कुल कीमत 2,47,000 रुपये है। लॉयल्टी बोनस 97,000 रुपये है।

अगर आपका बच्चा 2 साल का है और आप अगले 18 साल तक रोजाना 171 रुपए निवेश करते हैं तो आपने 1089196 रुपए निवेश किए होंगे। 23 साल बाद आपको 2824800 रुपए मिलेंगे।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

First published on: Feb 16, 2023 12:10 PM
संबंधित खबरें