---विज्ञापन---

LIC की 3 बेस्ट पॉलिसी! फुल गारंटी के साथ मिलेगा अच्छा रिटर्न, परिवार को भी होगा फायदा

LIC Best 3 Return Plans: काफी पुरानी और भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को कई तरह की योजनाएं उपलब्ध करवाती है। कई लोगों के बीच इस कंपनी ने सालों से भरोसा जीत रखा है। एलआईसी की ओर से वित्तीय सुरक्षा और विकास क्षमता प्रदान करने के लिए योजनाएं पेश की जाती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 16, 2023 15:25
Share :
lic plan - 5 years double money, best lic policy for maximum return, best lic policy for middle class family best lic policy for 5 years, lic return rate calculator, lic best plan 2023, lic plan 5 years double money calculator,

LIC Best 3 Return Plans: काफी पुरानी और भरोसेमंद बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को कई तरह की योजनाएं उपलब्ध करवाती है। कई लोगों के बीच इस कंपनी ने सालों से भरोसा जीत रखा है। एलआईसी की ओर से वित्तीय सुरक्षा और विकास क्षमता प्रदान करने के लिए योजनाएं पेश की जाती है। अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम की किसी ऐसी पॉलिसी की तलाश में हैं जो अच्छा रिटर्न देती हों, तो आप एलआईसी की 3 सबसे बेस्ट पॉलिसी में से एक अपना सकते हैं। आज हम आपको विश्वसनीय बीमा कंपनी की तीन बेस्ट योजनाओं के बारे में बताते हैं।

1. LIC Jeevan Umang Plan

जीवन उमंग बीमा पॉलिसी एक बेस्ट रिटर्न प्लान में से एक है। एलआईसी की इस पॉलिसी से पॉलिसीधारक को 100 सालों की आयु तक कवरेज मिलता है। ये योजना परिवार के फाइनेंशियल कवरेज के लिए सेविंग और कमाई के दुगले फायदे के साथ आती है। इसमें पॉलिसीधारक को आखिर में एक निश्चित गारंटीकृत राशि की पेमेंट मिलती है। इसमें ग्राहकों को प्रीमियम भुगतान के लिए वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, क्वार्टरली और मासिक की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Axis Bank FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेशकों के लिए काम की खबर! बैंक ने जारी की एफडी की नई ब्याज दरें, देखें लिस्ट

2. LIC New Jeevan Shanti Policy

एलआईसी की ओर से नया जीवन शांति प्लान पेश किया जाता है। ये भी एक अच्छी रिटर्न पॉलिसी कहलाती है। इसमें 30 साल से 79 साल तक की उम्र वाले लोग निवेश कर सकते हैं। इसमें 5 लाख रुपये या उससे अधिक रकम की एन्युटी दी जाती है। निवेशकों द्वारा इस प्लान में कम से कम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। जबकि, अधिकतम निवेश राशि के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है। ये योजना सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ के लिए डेफर्ड एन्युटी ऑप्शन के साथ आता है।

---विज्ञापन---

3. LIC New Jeevan Amar Plan

एलआईसी की नई जीवन अमर एक टर्म इंश्योरेंस और Non-Linked Non-Participating योजना है। इसके अंतर्गत कंपनी पॉलिसी धारक के परिवार को दुर्भाग्यपूर्ण मामले में फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान करती है। मृत्यु लाभ के तहत पॉलिसीधारक के परिवार को व्यक्तिगत पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक अनुरूप कवरेज समाधान मिलता है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसीधारकों को किसी भी तरह का कोई भी मैच्योरिटी फायदा नहीं मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें- 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 16, 2023 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें