TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

RBI ने दी रिलायंस को मंजूरी, ईशा अंबानी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

RBI की तरफ से जियो फाइनेंशियल के लिए खुशखबरी मिली है, कंपनी अब पूरे दम के साथ NBFC सेक्टर में धूम मचाने के लिए तैयार है।

Photo Credit: Google
RBI ने रिलायंस ग्रुप को एक खास तोहफा दिया है, दरअसल देश के रिजर्व बैंक ने जियो फाइनेंशियल के लिए ईशा अंबानी को डायरेक्टर पद के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी जियो फाइनेंशियल की तरफ से दी गई। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ईशा अंबानी के साथ अंशुमान ठाकुर और हितेश कुमार को भी डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद करते हैं कि जियो बाकी सेक्टर्स के जेसे ही NBFC सेक्टर में कमाल करके दिखाएगी।

जियो फाइनेंशियल सर्विस के आंकड़े रहे हैं शानदार

जियो फाइनेंशियल सर्विस 1.2 लाख करोड़ के साथ विश्व की सबसे बड़ी कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी है। NBFC कंपनी बनने के बाद जियो फाइनेंशियल ने कमाल के रिजल्ट Q2 में दिखाए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना की स्पीड से आगे जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो 30 सिंतबर तक कंपनी का प्रॉफिट 331.92 करोड़ रुपए बढ़कर 668.18 करोड़ रहा है।

दूसरी कंपनियों को मिल सकती है जबरदस्त टक्कर

मार्केट में जियो फाइनेंशियल के आने के बाद से दूसरे प्लेटफॉर्म को टक्कर मिलने की उम्मीद है। कोविड के बाद से लोन लेने वालों की संख्या में तगड़ा उछाल आया है। जिसका भी फायदा जियो को मिल सकता है। पर्सनल लोन लेने के मामले में 15 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। इससे ग्राहकों को भी आसानी रह सकती है। यह भी पढ़ें- Share Market में पहला कदम रखते ही बनेगा पैसा, जान लें कमाल के टिप्स

NBFC में दिख सकता है बड़ा बदलाव

यानी कह सकते हैं कि टेलिकॉम सेक्टर में धूम मचाने के बाद जियो फाइनेंशियल तैयार है। इतना तो साफ है कि NBFC सेक्टर में जल्द ही एक बडा़ बदलाव देखने को मिल सकता है। RBI पहले से नियमों में बदलाव के चलते ग्राहकों के लिए आसान राह बनाने में लगी है।


Topics:

---विज्ञापन---