TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

आ गया Jio दिवाली ऑफर 2023, लास्ट डे से पहले उठाएं फायदा

Jio Diwali Offer 2023 के जरिए आप कमाल की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। Jio फिर से अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन पर गिफ्ट देने जा रहा है।

Photo Credit: Google
Jio Diwali Offer 2023: मुकेश अंबानी की जिओ त्योहार पर खास ऑफर लेकर आती रहती है। चाहे होली हो या हो दिवाली जिओ ने अपनी खास स्कीमों के जरिए ग्राहकों का दिल जीता है। अब जब दिवाली का समय चल रहा है तो जिओ कहां पीछे रह सकती है। कंपनी ने एक बार फिर से Jio दिवाली ऑफर 2023 लांच किया है। जिसमें शानदार बेनिफिट कंपनी आपको दे रही है। इस आर्टिकल में बताते हैं आपको कि क्या खास रहने वाला है इस बार आपके लिए।

23 दिन के लिए आया शानदार प्लान

जिओ दिवाली ऑफर 2023 1 नवंबर के बाद से ग्राहकों के लिए मार्केट में आ चुका है। 23 दिन की वैलिडिटी इस ऑफर की है। अगर प्राइस की बात करें तो वो है 2,999 रुपए का एनुअल प्लान। कमाल के बेनिफिट्स कंपनी आपको दे रही है। जैसा हमने आपको पहले बताया ये प्लान 23 दिन के लिए है, यानी 30 नवंबर तक आप इसको अपना सकते हैं। साथ ही इसमें.
  1. 2.5 जीबी हर दिन 5G नेट और उसके बाद 64 केबीपीएस तक का इंटरनेट आपको मिल रहा है।
  2. अनलिमिटेड कॉल्स जिसमें रोमिंग फ्री है, इसकी सुविधा कंपनी की तरफ से दी जा रही है।
  3. इसके अलावा 100 नेशनल एसएमएस चाहे वह रोमिंग में हो या फिर आपके होम नेटवर्क में।
  4. सबसे बड़ी बात जिओ के सारे ऐप्स का आप फ्री में सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। यानी जिओ सिनेमा से लेकर जिओ टीवी, मूवी, सावन, न्यूज़, मैगजीन के प्राइम मेंबर आप बन सकते हैं।

लाइव मैच देखो फ्री में

ऐसे में अगर आप इस धमाकेदार ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर 23 नवंबर से पहले 2999 से रिचार्ज करें, और साल भर के लिए टेंशन फ्री हो जाएं। जिओ टीवी पर अब भारत के सभी मैच का लाइव कवरेज होता है, तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह भी पढ़ें- PhonePe के करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होने वाली है खास सुविधा

एयरटेल, वोडाफोन भी लाइन में

वहीं दूसरी तरफ एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया भी अपने खास प्लान के साथ मार्केट में उतर रही हैं। अब भाई कंपटीशन है, टेलीकॉम सेक्टर में वैसे भी जिओ ने अपना दबदबा कायम कर रखा है तो बाकी कंपनियों को भी फेस्टिव ऑफर के साथ मार्केट में आना ही होगा।


Topics:

---विज्ञापन---