JIO का एक और तोहफा, स्टोरेज की समस्या से मिलेगी छुट्टी
Photo Credit: Google
Jio Cloud Laptop: मुकेश अंबानी की जियो ग्राहकों के लिए कमाल की स्कीम लाती रहती है। हर महीने कुछ ना कुछ खास कंपनी के पास रहता है। इसी वजह से कुछ ही सालों में जियो टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। ग्राहक वोडाफोन, एयरटेल को छोड़कर जियो के साथ जुड़ते ही चले गए। अब लैपटॉप के मार्केट में जियो की नजर नंबर 1 बनने पर है। इसके लिए कंपनी क्लाउड लैपटॉप की तकनीकी मार्केट में जल्द ही लेकर आ रही है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इस क्लाउड लैपटॉप के जरिए यूजर्स को फायदा होने वाला है।
Hard Disk के लिए करते हैं खर्चा
अभी की बात करें तो अगर हमें कोई नया लैपटॉप लेकर आना होता है तो उसमें हमारी नजर Hard Disk पर रहती है। जिसे लैपटॉप या पीसी के लिए स्टोरेज के लिए जाना जाता है। जितनी ज्यादा Hard Disk रहेगी, उतना ही हम डेटा स्टोर अपने लैपटॉप में कर पाएंगे। देखा जाता है कि कुछ समय के बाद ये स्टोरेज कम पड़ने लगती है और फिर लैपटॉप में हैंग की प्रॉब्लम होने लगती है।
स्टोरेज की समस्या से मिलेगी राहत
पर इस क्लाउड लैपटॉप तकनीक से हमें स्टोरेज की समस्या से छुट्टी मिल जाएगी। दरअसल इसमें सारा डेटा क्लाउड यानी कंपनी के सर्वर पर सेव रहता है। मान लीजिए आप गेमिंग के शौकीन हैं, लेकिन स्टोर कम होने की वजह से गेम खेलने में समस्या होती है तो मजा नहीं आ पाता। क्लाउड लैपटॉप में आपको कोई भी गेम लैपटॉप में डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी, सीधे क्लाउड पर जाकर गेम को खेल सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गिरते बाजार में शेयर खरीदें या बेचें? क्लियर करें अपना हर कंफ्यूजन
रह सकती है इतनी कीमत
क्लाउड लैपटॉप में यूजर्स को अपने अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। जिसमें सारा डेटा सेव रहेगा। फिलहाल इस तकनीक के लिए जियो अभी HP, Asus, Lenovo जैसी बड़ी कंपनियों के संपर्क में है। उम्मीद है कि आने वाले समय में जल्द ही क्लाउड लैपटॉप मार्केट में दिख सकता है। अब जब Hard Disk नहीं होगी तो लैपटॉप की कीमत भी कम रहेगी ही। वहीं अगर जियो की बात करें तो जियो अपने क्लाउड लैपटॉप को 15 हजार से 17 हजार की रेंज में उतार सकता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.