---विज्ञापन---

Jio का शानदार तोहफा, अब खुद बनाएं अपना मोबाइल नंबर

jio choice number से अब आप अपने मन के अनुसार मोबाइल नंबर को बना सकते हैं। इसके लिए कुछ ही स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 3, 2023 13:49
Share :
jio choice number, jio new scheme, jio new offers, jio plans, jio vs airtel, jio vs vodafone idea,
Photo Credit: Google

Jio ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है। तोहफा भी ऐसा कि आप कहेंगे मजा ही आ गया। दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों को मन के अनुसार अपना मोबाइल नंबप बनाने का मौका दे रही है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप अपने लकी नंबर, बर्थ डे, या किसी खास दिन की तारीख वाले नंबर के साथ मोबाइल नंबर चाहते हैं तो अब ऐसा कर पाएंगे। अभी तक आपको कंपनी की तरफ से दिए हुए नंबर से ही काम चलाना पड़ता था। लेकिन अब अपने मोबाइल नंबर के बॉस आप खुद बन जाएंगे। अभी ये सर्विस जिओ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए थी, लेकिन इसे अब प्री-पेड ग्राहकों के लिए भी लागू कर दिया है।

JIO New Plan

Jio.com

चलिए अब इसके प्रोसेस के बारे में आपको बताते हैं।

  • सबसे पहले आपको JIO की वेबसाइट https://www.jio.com पर जाकर Self Care पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद एक अलग विंडो ओपन हो जाएगी, उसमें आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, आए हुए ओटीपी को वेरिफाई करना होगा।
  • वेरिफाई होने के बाद आपसे आपकी पसंद की 4 से 5 डिजिट पूछी जाएंगी, साथ में अपने शहर का पिन कोड की डिटेल्स भी दीजिए।
  • इसके बाद Show Available Numbers पर क्लिक करें, इसके बाद 0007 से रिलेटिड 7 से 8 नंबर्स की लिस्ट आपको दिखा दी जाएगी। इनमें से किसी भी नंबर का आप चुनाव कर सकते हैं।

ग्राहकों को जोड़े रखने की है शानदार तकनीक

ये सुविधा ग्राहकों के लिए एकदम फ्री है। कमाल की प्लानिंग जिओ यहां लेकर आया है। बाजार में अपने ग्राहकों को जोड़े रखने के लिए टेलिकॉम कंपनियां नए प्लान पर काम करती रहती हैं। एयरटेल के साथ वोडाफोन भी ग्राहकों के लिए ऐसी स्कीम लाती हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Vodafone ग्राहकों के मजे ही मजे, Jio, एयरटेल के लिए आ गई परेशानी!

दो साल में ही जियो ने मचा दी थी धूम

जियो अपनी प्लानिंग के जरिए 1 ही साल में भारत की टॉप टेलिकॉम कंपनी में शामिल हो गई थी. ट्राई की डेटा के अनुसार जियो ने साल 2016 से 2018 में अपने साथ वोडाफोन और एयरटेल के 30 फीसदी ग्राहक जोड़ लिए थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 03, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें