Bank Open Or Closed Today: आज शनिवार 17 जनवरी 2026 को भारत के अधिकांश राज्यों में बैंक खुले हुए हैं. आरबीआई (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holiday List 2026) के अनुसार, आज का दिन महीने का तीसरा शनिवार (Third Saturday) है. बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी (Bank Holiday) होती है, इसलिए बाकी शनिवारों को बैंक सामान्य रूप से कामकाज करते हैं. हालांकि, तमिलनाडु राज्य के लिए नियम अलग है.
यह भी पढ़ें : 8th Pay commission को लेकर ताजा अपडेट, वेतन में इजाफा से पहले होगा ये काम
---विज्ञापन---
आज कहां बैंक बंद हैं?
तमिलनाडु (चेन्नई): यहां आज 'उझावर थिरुनाल' (Uzhavar Thirunal) के अवसर पर बैंकों में सार्वजनिक अवकाश है. तमिलनाडु में यह चार दिवसीय पोंगल उत्सव का आखिरी दिन होता है, जिसे 'किसानों का त्यौहार' कहा जाता है. चेन्नई और राज्य के अन्य जिलों में आज भौतिक शाखाएं (Physical Branches) बंद रहेंगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : Railway लाया धांसू फीचर, एक SMS से पता चलेगा PNR से लेकर ट्रेन की लोकेशन तक
आज कहां बैंक खुले हैं?
दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और देश के अन्य सभी राज्यों में आज बैंक पूरी तरह से खुले हैं. यहां बैंकिंग सेवाएं अपने नियमित समय के अनुसार ही संचालित होंगी.
यह भी पढ़ें : RBI ने CIBIL को लेकर बनाया नया नियम, इस दिन से दिखने लगेगा असर
जनवरी 2026 की अगली बैंक छुट्टियां:
यदि आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आने वाले दिनों की छुट्टियों पर भी नजर डाल लें:
- 18 जनवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश - सभी राज्यों में बंद)
- 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा (पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे).
- 24 जनवरी: चौथा शनिवार (सभी राज्यों में बैंक बंद)
- 25 जनवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (Republic Day) - पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे
यह भी पढ़ें : खाली मकान किराए पर क्यों चढ़ाना , ऐसे करें कमाई; होगी पैसों की बरसात
अगर आप तमिलनाडु में हैं और आपको आज ही बैंकिंग का काम करना है, तो आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम (ATM) का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि डिजिटल सेवाएं 24 घंटे चालू रहती हैं.