TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Is Bank Open Today: बैंकों में आज छुट्टी है या खुले हैं? घर से न‍िकलने से पहले जान लें

12 से 18 जनवरी के बीच, बैंक सिर्फ एक दिन खुलेंगे. अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कारणों से बाकी दिनों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, किसी भी दिन बैंक जाने से पहले, RBI की बैंक लिस्ट जरूर चेक कर लें.

12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती है.

Bank Holiday : आज सोमवार 12 जनवरी 2026 को भारत के कुछ राज्यों में बैंक बंद हैं, जबकि अन्य राज्यों में खुले हुए हैं. 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य क्षेत्रों में बैंकों में अवकाश रहता है. यदि आप उत्तर प्रदेश (नोएडा) में हैं, तो आज बैंक खुले रहेंगे क्योंकि यहां इस दिन की छुट्टी बैंक कैलेंडर में शामिल नहीं है. आइये जानते हैं क‍ि जनवरी 2026 में बैंकों की क‍िस-क‍िस द‍िन छुट्टी है:

यह भी पढें : वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों नहीं म‍िलेगी RAC , 960 रुपये से शुरू है क‍िराया

---विज्ञापन---

जनवरी 2026 में कब-कब छुट्टी

  • 12 जनवरी(सोमवार) : स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल और चुनिंदा राज्य में छुट्टी
  • 13 जनवरी(मंगलवार) : लोहड़ी के मौके पर पंजाब, हरियाणा और जम्मू में छुट्टी
  • 14 जनवरी (बुधवार) : मकर संक्रांति / पोंगल / माघ बिहू के मौके पर अधिकांश राज्य (गुजरात, असम, कर्नाटक) में छुट्टी
  • 15 जनवरी (गुरुवार) : पोंगल / कनुमा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में छुट्टी
  • 18 जनवरी (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में छुट्टी
  • 23 जनवरी (शुक्रवार) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा में छुट्टी
  • 24 जनवरी (शनिवार) : चौथा शनिवार पूरे भारत में छुट्टी
  • 25 जनवरी (रविवार) : साप्ताहिक अवकाश पूरे भारत में छुट्टी
  • 26 जनवरी (सोमवार) : गणतंत्र दिवस (Republic Day) पूरे भारत में (राष्ट्रीय अवकाश) में छुट्टी

ऑनलाइन बैंकिंग की लें मदद:
भले ही बैंक की शाखाएं बंद हों, लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI (Google Pay, PhonePe) और ATM सेवाएं चौबीसों घंटे चालू रहेंगी.

---विज्ञापन---

दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी :
बता दें कि 10 जनवरी (दूसरा शनिवार) को बैंक बंद थे और अब 24 जनवरी (चौथा शनिवार) को भी बैंक बंद रहेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---