TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

IRCTC Vaishno Devi Package: भारतीय रेलवे ने भक्तों के लिए निकाला स्पेशल ऑफर, पैसों की चिंता छोड़ें और उठाएं यात्रा का आनंद

IRCTC Vaishno Devi Package: यदि आप इस वर्ष वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC के पास एक अनूठा पैकेज है जो आपको अपने बजट की चिंता किए बिना पूरा आनंद करा देगा। इस साल IRCTC के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें आपको लंच या ब्रेकफास्ट की चिंता नहीं रहेगी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 25, 2023 17:41
Share :

IRCTC Vaishno Devi Package: यदि आप इस वर्ष वैष्णो देवी की यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो IRCTC के पास एक अनूठा पैकेज है जो आपको अपने बजट की चिंता किए बिना पूरा आनंद करा देगा। इस साल IRCTC के पास एक ऐसा प्लान है, जिसमें आपको लंच या ब्रेकफास्ट की चिंता नहीं रहेगी और आप अपनी यात्रा बेहतर तरीके से प्लान कर सकेंगे। इसमें बड़ी बात यह है कि भारतीय रेलवे इस बार आपके ठहरने की व्यवस्था भी कर रहा है।

IRCTC के इस वैष्णो देवी यात्रा पैकेज के लिए आपको न्यूनतम 6795 रुपये का भुगतान करना होगा। आइए पैकेज के बारे में जानते हैं।

IRCTC वैष्णो देवी पैकेज की जानकारी

माता वैष्णो देवी ट्रेन पैकेज के तहत, आपकी टिकट थर्ड एसी डिब्बे में बुक कराई जाएगी और Taj Vivanta या किसी अन्य अच्छे होटल में रहने का मौका मिलेगा। माता वैष्णोदेवी पैकेज का किराया ऑक्यूपेंसी पर निर्भर करता है। सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, किराया 10,395 रुपये प्रति व्यक्ति है। डबल ऑक्युपेंसी के लिए किराया 7,855 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए किराया 6,795 रुपये प्रति व्यक्ति है।

वैष्णोदेवी यात्रा का टाइमटेबल

यात्रा के पहले दिन आप 20:40 बजे नई दिल्ली से ट्रेन में सवार होंगे। आपका टिकट राजधानी एक्सप्रेस के 3एसी क्लास में होगा। आप अगले दिन सुबह 5:00 बजे जम्मू पहुंचेंगे। होटल पहुंचने के बाद आप नाश्ता करेंगे। फिर बाणगंगा ले जाया जाएगा। तीसरे दिन आपको कटरा ले जाया जाएगा। यहीं पर आप दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद माता के दर्शन के बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

First published on: Aug 25, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version