---विज्ञापन---

रास्ते में पेट्रोल खत्म होने पर नहीं लगाना पड़ेगा धक्का, ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं फ्यूल

Iocl fuel on demand: रास्ते में कही जाते हुए पेट्रोल खत्म हो जाए तो अब गाड़ी को धक्का देकर पेट्रोल पंप पहुंचने के बजाए फोन उठाकर कॉल करें। जी हां अब आप कहीं से भी फ्यूल ऑर्डर कर सकते हैं।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 12, 2024 19:44
Share :
iocl fuel
iocl fuel

Iocl fuel on demand: आपने ऑनलाइन कपड़े, सब्जियां, ग्रोसरी जैसी चीजे मंगवाई होंगी, लेकिन क्या आपने कभी पेट्रोल ऑनलाइन मंगवाना है। अगर नहीं तो जान लीजिए कि आप पेट्रोल भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।  जी हां अब बीच रास्ते पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद गाड़ी को धक्का लगा कर पेट्रोल पंप पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।  अब आपके डिमांड पर फ्यूल आ जाएगा

जानिए कैसे डिमांड पर मंगवा सकते हैं पेट्रोल

अब जानिए कि कही भी पेट्रोल मंगवाने के लिए आपको क्या करना होगा। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सर्विस fuel@doorstep या fuel@call जैसा सर्विस की मदद लेनी होगी। इसके लिए ioc के नंबर 18002090247 पर कॉल कर के 6 सिलेक्ट करना पड़ेगा। इसके बाद IOC की टीम आपके साथ पेट्रोल लेकर आ जाएगी।

---विज्ञापन---

जानिए कौन से जानकारियां करनी पड़ेगी शेयर

इस नंबर पर फोन घुमाते ही आपको अपने लोकेशन और खुद की पहचान से जुड़ी जानकारी शेयर करनी होगी। ऑर्डर प्लेस होने के कुछ ही देर में  आपके पास फ्यूल की डिलीवरी हो जाएगी। हालांकि iocl की तरफ से इसकी कुछ तय लीमिट होती है।

कहां से करें ऑर्डर

---विज्ञापन---

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने इसके लिए बकायदा एक ऐप डेवलप किया है। इस ऐप के जरिए आप जरूरत पड़ने पर फ्यूल ऑर्डर कर सकते हैं। आप चाहें तो कमर्शियल जरूरतों (जैसे कि जेनरेटर) के लिए भी कही से फ्यूल ऑर्डर कर सकते हैं। इस ऐप पर आपके डिजिटल पेमेंट के सारे ऑप्शन मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Apr 12, 2024 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें