---विज्ञापन---

Investment Tips: निवेश करने से पहले 3 बातों का रखें खास ध्यान, मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

Investment Tips: निवेश करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है और कुछ गलतियों को करने से भी बचना चाहिए।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2023 10:22
Share :
High Return Tips India, Learn before investing, Invest regularly, Don’t take advice on social media, Top 10 investment tips, Investment tips for beginners, investment tips today, investment tips in hindi, Best investment tips, Investment tips in india, investment tips 2023, stock tips for beginners, Invest for the long term High Return, High Return Tips,

Investment Tips: क्या आप भी अपने कल को आर्थिक तौर पर सुरक्षित रखना चाहते हैं? इसके लिए निवेश करने का सोच रहे हैं? तो पहले कुछ बातों को जरूर जान लीजिए। आमतौर पर हम निवेश करने की तो सोच लेते हैं, लेकिन जब बात आती है कि कहां निवेश किया जाए और किस तरह से निवेश कर सकते हैं तो हममें से कई लोग किसी की भी सुन लेते हैं, जिससे बाद में मुनाफा होगा भी या नहीं वो तो वक्त आने पर ही पता चल पाता है।

आजकल मार्केट में कई योजनाएं उपलब्ध हैं जिनमें निवेश (Investment Planning Tips) करके आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने के साथ कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। आइए निवेश के कुछ टिप्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट से पहले ही फॉलो कर लें ये 3 टिप्स

निवेश से पहले सीखें

किसी भी काम को करने से पहले खुद का ज्ञान होना भी जरूरी है। चाहे आप स्टोक मार्केट में इनवेस्ट कर रहे हैं या अन्य तरह की योजनाओं में निवेश कर रहे हैं, तो इससे पहले उससे संबंधित जानकारी जरूर रखें। अच्छे से जानकारी हासिल करने के बाद अगर निवेश करते हैं तो आपके लिए बाद का मुनाफा हासिल करना आसान हो सकेगा।

---विज्ञापन---

लगातार निवेश करना है सही

किसी भी काम को अगर शिद्दत से किया जाए तो उसमें फायदा जरूर होता है। ये ही चीज आप निवेश के दौरान भी याद रख सकते हैं। लगातार निवेश करने की आदत आपको बाद में अच्छा मुनाफा मिल सकता है। आप चाहें तो हर महीने भी निवेश कर सकते हैं। इसके लिए म्यूचुअल फंड में SIP को अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Mutual Fund SIP या Stock SIP कौन सा है कम जोखिम भरा?

लंबे समय के लिए निवेश करना जरूरी

म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो ये मार्किट रिस्क के अंदर होता है, जिसमें उतार-चढ़ाव भी बना रह सकता है। इसलिए लंबे समय के लिए ही निवेश करें। लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के जरिए आपको बाद में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वीडियो के जरिए आप निवेश करने के 6 बेस्ट तरीके जान सकते हैं।

भूलकर न करें ऐसी गलती

कई बार हम निवेश करने से पहले इंटरनेट के साथ-साथ सोशल मीडिया को खंगालने लगते हैं। इसके अलावा कई लोगों की राय भी मानने लगते हैं, जिससे नतीजा ये होता है कि कम रिटर्न मिलता है या फिर कुछ खास मुनाफा हासिल नहीं होता है। इसलिए सोशल मीडिया, टीवी या अन्य जगह की राय पर भरोसा न करें। निवेश करने से पहले आप किसी एक्सपर्ट या फाइनेंशियल प्लानर से संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 12, 2023 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें