TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IndiGo हंगामे का असर अब Air India की उड़ानों पर भी, क्‍या नए सेफ्टी रूल ने खड़ा क‍िया है बवाल?

IndiGo फ्लाइट कैंस‍िल और लेट के कारण देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर मची अफरा-तफरी का असर अब एयर इंड‍िया की फ्लाइटों पर भी होने लगा है. आइये जानते हैं क‍ि आख‍िर ये सारा बवाल हो क्‍यों रहा है. अचानक इतने बड़े स्‍तर पर उड़ाने क्‍यों रद्द हो रही हैं?

Air India की फ्लाइटें भी अब प्रभाव‍ित होने लगी हैं.

इंडिगो के हंगामे/गड़बड़ी का असर अब एयर इंडिया की उड़ानों पर भी पड़ रहा है. एयर इंडिया का कहना है कि वे पुणे एयरपोर्ट से आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक उनका कहना है कि इंडिगो की उड़ानों में हुई रद्दीकरण और देरी की वजह से अब हमारी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. फिलहाल इसका असर सिर्फ पुणे में ही दिखाई दे रहा है.

आज कुल रद्द हुई उड़ानें:

  • दिल्ली: 50+
  • हैदराबाद: 64
  • मुंबई: 85
  • बेंगलुरु: 73

यह भी पढ़ें : IndiGo : क्‍या है इंड‍िगो फ्लाइट्स का व‍िवाद? क्‍यों मची है अफरा-तफरी; जानें 10 Latest Update

---विज्ञापन---

इस पूरी गड़बड़ी के पीछे क्या है वजह?

---विज्ञापन---

इंडिगो ने इस स्थिति के लिए अनसीन ऑपरेशनल चैलेंज यानी अनदेखी चुनौत‍ियों को ज‍िम्मेदार ठहराया है. इनमें छोटी-मोटी टेक्नोलॉजी गड़बड़ियां, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ी भीड़ और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियम (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) को लागू करना शामिल है.

हालांकि इनमें से ज्‍यादातर वजहें इतनी आम नहीं हैं, लेकिन आखिरी वजह सबसे बड़ी है. जनवरी 2024 में, नेशनल एविएशन रेगुलेटर, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने पैसेंजर एयरक्राफ्ट के नियमों में बड़े बदलाव किए. नए नियम पैसेंजर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलट और क्रू को पूरा आराम देने पर फोकस थे.

जो नए नियमों लागू क‍िए गए, उसमें ये प्रमुख बातें हैं:

  • फ्लाइट क्रू के लिए हफ्ते में ज्‍यादा आराम का समय द‍िया गया.
  • नाइट शिफ्ट को रोस्टर पीरियड में सिर्फ दो बार कर दिया गया, जबकि पहले यह छह थी.
  • रात में लैंडिंग की संख्या पर लिमिट लगाया गया.

जैसे ही नए नियम लागू हुए, बहुत से क्रू मेंबर अब एयरलाइन के पहले के शेड्यूल के हिसाब से ड्यूटी पर नहीं आ सके. इससे रोस्टर में गड़बड़ी हुई और फ्लाइट कैंसल होने लगीं और देरी होने लगी.

बता दें क‍ि पिछले 48 घंटों में 300 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. आज करीब 100 फ्लाइट्स कैंसिल होने की संभावना है. इनमें से 33 हैदराबाद से और हैदराबाद के लिए हो सकती हैं. बेंगलुरु में 70 से ज्‍यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो सकती हैं.


Topics:

---विज्ञापन---