TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Fengal Cyclone को लेकर Indigo की ट्रैवल एडवाइजरी, ट्रेन के संचालन पर कैसा असर?

Indigo Flight Cancel List: देशभर में बदलते मौसम की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिसकी वजह से रोज कई फ्लाइट्स और ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। आज जिन फ्लाइट्स का संचालन नहीं होगा उनकी लिस्ट देखिए।

Indigo Flight Cancel List: देश में मौसम बदल रहा है, जिसकी वजह से सुबह शाम कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से रोज कई ट्रेनें और फ्लाइट्स को कैंसिल किया जा रहा है। आज यानी 27 नवंबर को इंडिगो की कई फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। फ्लाइट्स को कैंसिल करने के पीछे फेंगल तूफान की वजह से बदला मौसम है, इसकी जानकारी एयरलाइन ने एक्स पर दी है। इसके साथ ही कई भारतीय रेलवे ने भी कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने की जानकारी दी है। अगर आप भी फ्लाइट या ट्रेन में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार अपडेट देख लें।

इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल

इंडिगो ने चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै से आने वाली उड़ानों के लिए एडवाइजरी जारी है। जिसमें कहा गया कि 27 नवंबर को चलने वाली फ्लाइट्स को बदलते मौसम की वजह से कैंसिल कर दिया गया है। एडवाइजरी में कहा गया कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति की वजह से चेन्नई, तूतीकोरिन और मदुरै के लिए उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। इसके अलावा तिरुचिरापल्ली और सलेम की फ्लाइट्स पर भी इसका असर पड़ रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों को अपनी यात्रा का अपडेट लेने के लिए इस http://bit.ly/3DNYJqj से जुड़े रहने की सलाह दी है।

27 नवंबर को कौन सी ट्रेन कैंसिल?

ट्रेन संख्या- 22868, निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस (27 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी) ट्रेन संख्या- 06618,चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल (24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेंगी) ट्रेन संख्या- 06617,कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल ट्रेन (23 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी) ट्रेन संख्या- 05755, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (26, 28 और 30 नवंबर को कैंसिल रहेंगी) ट्रेन संख्या- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, (27 से 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18234, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, (23 से 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18233, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 1 दिसंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18236, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18235, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 02 दिसंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 11265, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 11266, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 24 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18247, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, 23 से 30 नवंबर को कैंसिल रहेगी) ट्रेन संख्या- 18248, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, 23 नवंबर से 01 दिसंबर को कैंसिल रहेगी)


Topics:

---विज्ञापन---