TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Cancelled Trains: इन दो राज्यों के बीच चलने वाली कई ट्रेनें कैंसल; स्‍टेशन पहुंचने से पहले देख लें List

Train Cancelled: इंटरलॉकिंग, स्टेशन रीडेवलपमेंट और कोहरे की वजह से हरियाणा और पंजाब रूट पर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्‍लान बना रहे हैं तो पहले ये अपडेट जरूर चेक कर लें और जान लें क‍ि क‍िन रूटों पर ट्रेनें कैंस‍िल हो गई हैं.

कोहरे और मरम्‍मत के काम के कारण ट्रेनें कैंस‍िल की गई हैं.

Cancelled Trains Update: जैसे-जैसे पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ेगी, हरियाणा और पंजाब के खास रूट पर अगले तीन महीनों तक ट्रेन का ऑपरेशन बहुत ज्‍यादा प्रभावित रहने की उम्मीद है. नॉर्दर्न रेलवे के मुताबिक, खराब मौसम, घना कोहरा, स्टेशन इंटरलॉकिंग का काम और बड़े पैमाने पर रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की वजह से कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में इन रूट पर ऑपरेशन और भी मुश्किल हो जाते हैं. कोहरे से विज‍िबिलिटी कम हो जाती है और ट्रेन की स्पीड धीमी हो जाती है, जबकि चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड से ट्रैफिक और भी कम हो जाता है. अधिकारियों ने कहा क‍ि धूरी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है और लुधियाना में बड़ा रीडेवलपमेंट जारी है, इसलिए कई सर्विस बंद रहेंगी.

इन कैंसलेशन से हरियाणा, पंजाब और आस-पास के इलाकों में रोजाना आने-जाने वाले लोगों पर काफी असर पड़ेगा, जहां हजारों लोग इंटरसिटी यात्रा के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर हैं. रेलवे अधिकारियों ने जोर दिया कि यात्रियों को कोई भी यात्रा प्लान करने से पहले ट्रेन नंबर, तारीख और रूट चेक कर लेने चाहिए.

---विज्ञापन---

इन रूटों पर ट्रेनें रहेंगी प्रभाव‍ित

धुरी में बड़े इंटरलॉकिंग काम की वजह से 3 दिसंबर से 5 फरवरी तक 7 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.

---विज्ञापन---

  • भिवानी–धुरी
  • धुरी–सिरसा
  • सिरसा–लुधियाना
  • लुधियाना–भिवानी
  • लुधियाना–हिसार
  • हिसार–अमृतसर
  • अमृतसर–हिसार

लुधियाना में एक बड़ा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट चल रहा है. इस वजह से, 1 दिसंबर से 23 फरवरी के बीच पांच ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जिनमें ये रूट शामिल हैं :

  • हिसार–लुधियाना
  • लुधियाना–चुरु
  • चुरु–लुधियाना
  • लुधियाना–हिसार
  • हिसार–लुधियाना

4 दिसंबर से 26 फरवरी तक लगातार घने कोहरे के कारण दो लंबी दूरी की ट्रेनें रोक दी गई हैं:

  • अजमेर–अमृतसर
  • अमृतसर–अजमेर


Topics:

---विज्ञापन---