---विज्ञापन---

बिजनेस

India GDP: FY25 में 6.5% की दर से बढ़ी जीडीपी, चौथी तिमाही में रही 7.4% इकोनॉमी

India Economic Latest Report : वित्त वर्ष 2024-25 में देश की इकोनॉमी ग्रोथ 6.5 प्रतिशत रही। FY25 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी की जीडीपी 7.4 फीसदी दर्ज की गई।

Updated: May 30, 2025 18:08
India GDP Growth 2025

India GDP Growth : दुनिया की चौथी इकोनॉमी बनने की अग्रसर भारत की जीडीपी ग्रोथ का आंकड़ा सामने आ गया है। हाल ही में समाप्त वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था वास्तविक रूप से 6.5 प्रतिशत बढ़ी, जबकि चौथी तिमाही में इकोनॉमी 7.4 फीसदी रही। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह पता चला।

देश की इकोनॉमी 2024-25 में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.5 प्रतिशत जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। हालांकि, 2023-24 में भारत की जीडीपी में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 और 2022-23 में अर्थव्यवस्था क्रमशः 8.7 प्रतिशत और 7.2 प्रतिशत बढ़ी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Nippon Paint: युवा भारत पर Japan की इस कंपनी का आया दिल, CEO ने बताया पूरा प्लान

वित्त मंत्रालय ने क्या जताया था अनुमान?

वित्त मंत्रालय ने मार्च 2025 में एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया था कि बाहरी बाधाओं के बावजूद देश की जीडीपी FY25 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर लेगी। वित्त मंत्रालय की मासिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछली तिमाहियों में अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन सप्लाई साइड में एग्रीकल्चर एवं सर्विस सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन और डिमांड साइड में कंसेप्शन एंड कोर मर्चेंट एंड सर्विस एक्सपोर्ट में लगातार बढ़ोतरी से प्रेरित था।

इस तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढ़ी इकोनॉमी

जनवरी-मार्च तिमाही के लिए आधिकारिक जीडीपी वृद्धि के आंकड़े भी शुक्रवार को जारी किए गए। इस तिमाही के दौरान इकोनॉमी 7.4 प्रतिशत बढ़ी। अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाहियों के दौरान देश की इकोनॉमी में क्रमशः 6.7 प्रतिशत, 5.6 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई है।

भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा : पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा था कि भारत अगले 30 सालों तक दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मंत्री गोयल ने सीआईआई के वार्षिक कार्यक्रम में कहा कि देश ने 6-7 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर बनाए रखी है और स्थिर मूल्यों पर इसे 8 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले उभरते बाजारों में से एक बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : Q3 GDP Data: तीसरी तिमाही में 6.2% की रफ्तार से दौड़ी जीडीपी, अनुमान से कम फिर भी सुकून

First published on: May 30, 2025 05:33 PM