World Cup Final के दिन होटलों का रेंट कर देगा हैरान, लाखों का है मामला
Photo Credit: Google
ICC World Cup 2023: विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने कमाल की जीत सेमीफाइनल में दर्ज की। अब 19 नवंबर को टीम का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। अब विश्व कप का फाइनल मुकाबला है तो शहर के लिए खास मौका है ही। उम्मीद जताई जा रही है कि लाखों दर्शक ये मैच देखने के लिए शहर में मौजूद होंगे। इसी मौके की वजह से अहमदाबाद के होटलों के दाम कई गुना तक बढ़ चुके हैं।
कई गुना बढ़ चुके हैं दाम
जैसे कि फाइनल का मुकाबला सिर्फ 2 दिन ही दूर है, ऐसे में मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार औसत कॉस्ट एक नॉर्मल हॉटल के लिए 10,000 रुपए 1 रात के लिए है। वहीं बात अगर अहमदाबाद के 4 और 5 स्टार होटल की बात करें तो वो औसतन 1 लाख रुपए एक रात के लिए चार्ज कर रहे हैं।
लाखों रुपए 1 रात के लिए चुकाने पड़ रहे हैं
जैसे ही पता चला कि भारत सेमीफाइनल में जा चुका है, और फाइनल के लिए भी सीट पक्की समझ सकते हैं, तभी से फैंस के लिए शहर में हॉटल रूम ले पाना बेहद ही मुश्किल हो गया है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार 24,000 रुपए से 2,15,000 रुपए तक एक रात के लिए चुकाना पड़ रहा है।
हवाई किराए में भी है गजब की ग्रोथ
अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का ऐलान जैसे ही हुआ था, तभी से हॉटल्स के रूम के दाम रॉकेट की रफ्तार पकड़ चुके थे। अगर वहीं हवाई किराए की बात करें तो उसमें भी 100 गुने की बढ़ोतरी देखी गई है।
यह भी पढ़ें- कंपनियां आखिर क्यों बुला रहीं कर्मचारियों को ऑफिस, जब WFH से बच रहे थे पैसे
ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल के हो गए सर्वर फेल
इन सभी के अलावा ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल जिसमें Booking.com, MakeMy Trip शामिल हैं, इन पर भी कमाल की ग्रोथ देखी जा रही है। कई बार तो कंपनियों को सर्वर फेल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ा है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.