TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

पति ने मुझे बुरी तरह पीटा, मेरी पीठ की हड्डी तोड़ी, नवाज ने अलग होते ही पति रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम पर लगाया गंभीर आरोप

Gautam Singhania Announces Separation From Wife: रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की जानकारी दी। 32 साल से दोनों साथ रह रहे थे।

 Nawaz Serious Allegations Against Husband Gautam: कपड़ा कारोबार में महारत हासिल करने वाले रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने पत्नी ने अलग होने का फैसला लिया है। अलग होने के बाद उनकी पत्नी ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। नवाज ने बताया  कि उनके 58 में जन्मदिन पर उनके साथ उनके पति ने बुरी तरीके से मारपीट की थी।  जिससे उनकी पीठ के नीचे की हड्डी भी टूट गई थी। 32 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है।  

एक्स पर बयां किया था दर्द

आपको बता दें कि गौतम सिंघानिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट की थी जिसके बाद दोनों के अलग होने की बात पर मुंहर लगी थी।  उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था कि अब दीपावली पहले जैसी नहीं रही।  मैने और नवाज ने अलग होने का फैसला लिया है। 32 साल तक हम साथ रहे और एक दूसरे की ताकत बन रहे।  इस दौरान हमारे जीवन में दो खूबसूरत चीज भी आई और हम अटूट संकल्प पर विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें।  अब हम दोनों साथ मिलकर अपने 2 अनमोल हीरो निहारिका और निसा के लिए काम करते रहेंगे। हम अलग जरूर होंगे लेकिन बच्चो के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। यह भी पढ़े: कौन हैं नवाज मोदी सिंघानिया, रेमंड के एमडी गौतम सिंघानिया की पत्नी, क्यों अलग होने की आईं नौबत आपको बता दे रेमंड ग्रुप गारमेंट कारोबार में सबसे बड़े समूह में से एक है इसके साथ ही रियली स्टेट में भी इनका व्यापार फैला हुआ है व वहीं वर्ष 2022-23 में कंपनी की सेल की बात की जाए तो यह लगभग ब्याज की सफल होम्योपैथी बैंक कंपनी ने 537 करोड रुपए का मुनाफा भी कमाया था। जो कपड़ा बाजार से जुड़े समूह में बड़े समूह में शामिल है    


Topics:

---विज्ञापन---