---विज्ञापन---

PF Withdrawal: घर बैठे कैसे निकालें पीएफ का पैसा? जानें Step By Step प्रोसेस

How to Withdraw PF Amount Online: भविष्य निधि यानी प्रोविडेंट फंड का पैसा क्या आप भी निकालना चाहते हैं? अगर हां, तो आप पीएफ के पैसों को घर बैठे आसानी से निकाल सकते हैं। बस कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा और फिर आसानी से पीएफ के पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे, आइए इसका ऑनलाइन तरीका जानते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 15, 2024 12:02
Share :
How to Withdraw PF Amount Online
पीएफ राशि ऑनलाइन कैसे निकालें

How to Withdraw PF Amount Online: ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपने रिटायरमेंट के बाद पीएफ के पैसों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जबकि, कुछ लोग अपनी जरूरत के समय पीएफ मनी को निकाल लेना पसंद करते हैं। बुरे समय पर काम आने वाले भविष्य निधि के पैसों को अगर आप भी अपने रिटायरमेंट से पहले निकालना चाहते हैं, तो ये मुश्किल नहीं है। आप प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ का पैसा जरूरत के समय पर ऑनलाइन तरीका अपनाकर आसानी से निकाल सकते हैं।

जी हां, आप चाहें तो घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से पीएफ का पैसा निकाल सकते  हैं। हालांकि, इसके लिए आपको कर्मचारी भविष्य निधि की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां फॉर्म भरने के बाद ही आप पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आपको पीएफ का पैसा निकालने का ऑनलाइन तरीका बताते हैं।

---विज्ञापन---

ईपीएफओ में करना होगा लॉगिन

  1. ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  2. ईपीएफ खाते में लॉग इन करने के लिए यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
  3. लॉगिन ऑथेंटिक करने के लिए कैप्चा दर्ज करें।

कैसे करें पीएफ खाते में लॉगिन?

  1. उपलब्ध ऑप्शन्स में से ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद ‘KYC’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब ‘ऑनलाइन सर्विस’ का ऑप्शन होगा, उसे चुनें।

क्लेम फॉर्म को भरें

  1. आगे बढ़ते हुए ‘Claim (Form 31, 19 & 10C)’ को चुनें।
  2. पेज पर शो हो रही जानकारी को वेरीफाई करें।
  3. इस दौरान केवाईसी और एडिशनल सर्विस की जानकारी भी चेक कर लें।
  4. अपने रजिस्टर्ड बैंक खाते के आखिरी चार डिजिट को एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें।

आगे प्रोसेस में आपको अपने ऑनलाइन अंडरटेकिंग प्रमाणपत्र के लिए ‘हां’ चुनना होगा, जिसमें कहा गया है कि ईपीएफ दावा राशि उल्लिखित बैंक खाते में जमा की जाएगी। इसके बाद ‘Proceed for Online Claim’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक फुल ईपीएफ सेटलमेंट, ईपीएफ पार्ट विड्रॉल और आवश्यकतानुसार पेंशन विड्रॉल जैसे ऑप्शन शो होंगे, जिनमें से एक को चुनकर आप आगे अप्लाई कर सकते हैं। अब उतना अमाउंट एंटर करें, जितने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- Aadhaar Card से हटानी है पुरानी तस्वीर, तो मिनटों में ऐसे करें चेंज

---विज्ञापन---

मांगे जा रहे दस्तावेजों को अपलोड करें। नियोक्ता को भी इस अनुरोध को स्वीकृत करना आवश्यक जरूरी है जिसके बाद निकासी को पूरा किया जा सकेगा। आपके द्वारा आवेदन करने के 15 से 20 दिनों में खाते में पैसे भेज दिए जा सकते हैं।

How to Check PF Balance?

अगर आप पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसका पता आप SMS के माध्यम से कर सकते हैं। अपने पीएफ खाते से लिंक्ड फोन नंबर से 011 22901406 नंबर को डायल करें। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- Gold Jewelery में इन्वेस्ट करने के हैं 4 नुकसान, जान लें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 15, 2024 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें