LPG Cylinder Due Date Check: देश की मोदी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले आम लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। केंद्र सरकार ने आज (29 अगस्त) एलपीजी सिलेंडर के दामों में 200 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को अब प्रति सिलेंडर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
अब यहां तक तो बात हो गई गैस सिलेंडर की कीमत की, लेकिन क्या आपको पता है कि गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट भी होती है। जी हां, अगर आप इस बात का ध्यान नहीं रखा और अपने घर में पुराने गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते रहे तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में आपको गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जांच कर लेनी चाहिए। अब आप ये नहीं जानते हैं कि एलपीजी की एक्सपायरी डेट कैसा पता करते हैं तो कोई बात नहीं। हम यहां आपको विस्तार से बता रहे हैं कि आप आसानी से कैसे गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट की जांच कर सकते हैं।
एक गैस सिलेंडर की क्या होती है एक्सपायरी डेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक गैस सिलेंडर की आयु यानी एक्सपायरी डेट 15 साल होती है। इस समय सीमा में सिलेंडर की दो बार जांच होती है। इसमें पहला 10 साल बाद और दूसरी बार 5 साल बाद। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि घर में इस्तेमाल हो रहे पुराने सिलेंडर की जांच जरूर करानी चाहिए।
एलपीजी सिलेंडर की एक्सपायरी डेट कैसे करें पता? (How to check your LPG cylinder due date)
आपने गैर किया होगा होगा तो देखा होगा कि एलपीजी सिलेंडर पर ऊपर की ओर जो तीन पट्टियां होती हैं, उनपर बड़े-बड़े अक्षरों में एक कोड लिखा होता है। असल में यही कोड सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को दर्शाता है। ये कोड A-24, B-25, C-26 या D-27 के समान होते हैं। इस कोड में ABCD अक्षर का मतलब महीना होता है और नंबर्स साल को दर्शाते है।
यह भी पढ़ेंः अगले महीने से GST बिल अपलोड कर जीतें 1 करोड़ रुपये, जानिए कैसे
इसमें ‘A’ का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च होता है, ‘B’ का मतलब है- अप्रैल, मई और जून, ‘C’ का मतलब- जुलाई, अगस्त, सितंबर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है।
उदाहरण के तौर पर मानें तो आपके घर में इस्तेमाल हो रहे गैस सिलेंडर पर D-24 लिखा है तो इसका मतलब यह हुआ कि उस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट साल 2024 की अक्टूबर से दिसंबर के बीच है।