Success Story: अक्सर हम ये कहावत सुनते हैं कि जहां चाह हैं वहां राह है। इस कहावत को सच करने वाले कुछ खास उदाहरणों में अंकित बैयनपुरिया का नाम आता है। अंकित ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया है, जहां तक पहुंचना उनके लिए कभी भी आसान नहीं था। आज हम अंकित से सफर के बारे में जानेंगे कि कैसे एक आम आदमी से आज भारत के सबसे प्रभावशाली फिटनेस हस्तियों में गिना जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
मजदूरों के घर में हुआ जन्म
अंकित का संघर्ष बचपन से ही शुरू हो गया था। मजदूरों के घर जन्मे अंकित को अपनी सामान्य जरूरतों को पूरा करने में समस्याएं होती थी। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने कई अजीबोगरीब काम किए। इनके माता पिता दिहाड़ी मजदूर थे, ऐसे में कभी काम मिलता तो कभी कुछ भी नहीं होता था। अंकित ने जोमैटो डिलीवरी बॉय का काम भी किया, ताकि वे अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
हालांकि अंकित ने फिटनेस के प्रति अपने जुनून को कभी कम नहीं होने दिया। इस सफर में इंस्टाग्राम ने उनकी बहुत मदद की और उन्हें सोशल मीडिया पर भारत के फास्टेस्ट ग्रोइंग इनफ्लुएंस्ड लोगों में से एक बना दिया। बहुत हीकम समय में इनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए। अंकित अपनी डेली लाइफ, सलाह और सेहतमंद रहने की अपनी जर्नी के बारे में वीडियो बनाते हैं और इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं।
आसान नहीं था सफर
हरियाणा के सोनीपत के बयानपुर के पूर्व पहलवान अंकित बैयनपुरिया का ये सफर कभी आसान नहीं था। 2022 में उन्हें एक ऐसी चोट लगी, जो उनके करियर खत्म कर सकती थी। एक कुश्ती के दौरान उनका बाया कंधा डिसलोकेट हो गया। इसके बाद उन्होंने अपनी इस चोट को आपदा में अवसर की तरह इस्तेमाल किया और अपनी रिकवरी जर्नी को लोगों के साथ शेयर करना शुरू कर दिया।
एंडी फ्रिसेला की ’75 डेज़ हार्ड चैलेंज’ के साथ अंकित ने एक नई लाइफस्टाइल अपनाई। इस तहत उन्होंने अपनी डेली रूटीन को लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया। वे अपने पोस्ट पर सेल्फी, स्ट्रीक्ट डाइट, डेली रीडिंग, हाइड्रेशन और आउटडोर वर्कआउट की डिटेल शेयर करते रहे। इससे धीरे-धीरे वे केवल अपने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे भारत और उसके बाहर के लोगों को पसंद आने लगा।
प्रधानमंत्री ने की तारीफ
अंकित का सफर कभी आसान नहीं था, वे अपने काम के साथ ही डेली वीडियो भी बनाते थे। इनकी ये मेहनत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजर में आई और उन्होंने स्वस्थ भारत अभियान के दौरान बैयनपुरिया की तारीफ की। इसके साथ ही जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी सोशल मीडिया पर बैयनपुरिया की जर्नी पर ध्यान दिया और कहा कि आने वाले समय में अंकित फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर बन सकते हैं।
इस अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
इस साल में अंकित को फिटनेस कम्युनिटी पर प्रभावशाली असर डालने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य और फिटनेस क्रिएटर के खिताब से सम्मानित किया गया। ये उनके लिए एक बड़ी अचिवमेंट है।
यह भी पढ़ें – Photography Earn Money: फोटोग्राफी का है शौक, तो इस तरह भर सकती है आपकी जेब