Hindenburg impact: गौतम अडानी को हर हफ्ते हुआ 3,000 करोड़ रुपये का घाटा, अमीरों की लिस्ट में ‘इस’ नंबर पर पहुंचे
Hindenburg impact: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट का खामियाजा अब तक भुगतना पड़ रहा है। वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति के स्टेटस को खोकर अब 23वें स्थान पर आ गए। बुधवार को जारी M3M Hurun Global Rich List 2023 में यह जानकारी दी गई। बताया गया कि संपत्ति में साल-दर-साल 35% की गिरावट के साथ, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 53 बिलियन डॉलर रह गई है।
Hurun के मुताबिक, अडानी को पिछले साल से हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसी के साथ अडानी समूह पीछे हुआ और चीन के झोंग शानशान दूसरे सबसे अमीर एशियाई खिताब को ले गए।
और पढ़िए – Hurun Global Rich list: गौतम अडानी को पछाड़ सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी, Net Worth पर डालें एक नजर
जनवरी में, यूएस शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद, अडानी की संपत्ति अपने चरम से 60% से अधिक कम हो गई। रिपोर्ट से ठीक पहले, अडानी में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे।
24 जनवरी 2023 में हिंडनबर्ग रिसर्च की जारी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि अडानी समूह द्वारा स्टॉक में हेराफेरी और धोखाधड़ी, टैक्स हेवन के अनुचित उपयोग में शामिल रहा है। हालांकि, समूह ने दावों से इनकार किया है। हालांकि, इससे समूह के सूचीबद्ध शेयरों ने 130 अरब डॉलर के बाजार मूल्य को खो दिया।
और पढ़िए – India Billionaires: भारत में 187 नए अरबपति बने, 70% इन 3 शहरों से निकले
मुकेश अंबानी ने पाया खास मुकाम
इसके साथ ही 28 बिलियन डॉलर के नेट नुकसान के साथ अडानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से पीछे रह गए और अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए। उनकी कुल संपत्ति 82 बिलियन डॉलर आंकी गई है। दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों में अंबानी अकेले भारतीय हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.