---विज्ञापन---

Happy Birthday SRK: बॉलीवुड के बादशाह कमाई के मामले में भी हैं किंग, जानें नेटवर्थ से लेकर सबकुछ

Happy Birthday SRK: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन के अवसर पर आज हम बताने जा रहे हैं कि किंग खान कितनी संपत्ति के मालिक हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 2, 2023 14:25
Share :
Shah Rukh Khan net worth, Shah Rukh Khans birthday, shahrukh khan net worth in rupees, shahrukh khan net worth in rupees 2023, shahrukh khan net worth in dollars, shahrukh khan net worth in billion, shahrukh khan net worth in million,,

Happy Birthday SRK: अपनी एक स्माइल से लाखों-करोड़ों का दिल जीत लेने वााले बॉलीवुड के बादशाह का आज यानी 2 नवंबर को जन्मदिन हैं। 58 साल के हुए सुपरस्टार शाहरुख खान आज भी अपने लुक और स्टाइल से कईयों को कायल कर सकते हैं। बीते दिनों जहां इनकी मूवी ने कई फैनों को अपना दीवाना बना और अब एक और अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ में आने के लिए तैयार है जिसका टीजर भी उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर जारी किया है।

बॉलीवुड के बादशाह सिर्फ फैन्स ही नहीं कमाई के मामले में भी किंग हैं। अभिनेता शाहरुख खान भारत के सबसे अमीर उद्यमियों में से एक कहलाते हैं। हाल ही में बॉलीवुड के बादशाह की सफल फिल्मों और बिजनेस वेंचर के चलते उनकी कमाई में बहुत बढ़ोतरी हुई है। आइए इनकी नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

 दुनिया के सबसे अमीर में दूसरा नंबर

दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मे और पले-बढ़े अभिनेता शाहरुख खान फिल्मी जगक के सबसे बड़े नामों से एक हैं। ये देश के सबसे अमीर उद्यमियों में से एक हैं। शाहरुख खान की कुल संपत्ति की बात करें तो साल 2020 तक के नेटवर्थ के अनुसार उनकी पर्सनल कुल संपत्ति $600 मिलियन (5,000 करोड़ रुपये) तक हो सकती है। बॉलीवुड के बादशाह का नाम दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में दूसरे नंबर पर आता है। इनके बाद जॉर्ज क्लूनी, टॉम क्रूज और रॉबर्ट डी नीरो का नाम आता है।

साल 2020 की तुलना में 2023 रहा खास

साल 2020 के बाद किंग खान की टोटल नेटवर्थ में काफी कुछ बदलाव भी हुए हैं। बिजनेस के मामले में उनके लिए साल 2023 खास रहा है। साल की पहली फिल्म पठान ने ग्लोबली 1,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार किंग खान को फिल्म के मुनाफे का 60 प्रतिशत हिस्सा मिला, जो कि 200 करोड़ के आसपास रहा। इसके बाद फिल्म जवान ने भी काफी अच्छी खासी कमाई की है। इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1,100 करोड़ रुपये की कमाई की है।

---विज्ञापन---

Shah Rukh Khan Net Worth 

हाउसिंग.कॉम के अनुसार शाहरुख खान के पास 100 करोड़ रुपये का ‘जन्नत’ नामक एक विला है, जो दुबई के पाम जुमेराह में है। इसके अलावा सियासत के अनुसार 180 करोड़ रुपये का कुलीन पार्क लेन पर लंदन विला है। इन दोनों के अलावा सबसे ज्यादा संपत्ति मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में स्थित मन्नत से है। साल 2021 में उन्होंने 13.32 करोड़ रुपये में मुंबई के बांद्रा में मन्नत को खरीदा था, जिसकी कीमत अब 200 करोड़ रुपये तक हो सकती है।

अन्य संपत्ति की बात करें तो खान के पास खुदकी वीएफएक्स और प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट है। कोलकाता नाइट राइडर्स में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के जरिए शाहरुख की 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू $1.1 बिलियन यानी 780 करोड़ रुपये है। इसके अलावा किंग खान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 740 करोड़ रुपये है।

यहां देखिए शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का टीजर

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 02, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें