Government announces major relief: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) और पोस्ट ऑफिस एफडी में निवेश करने वालों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्रालय ने FY 2025-26 की चौथी तिमाही (जनवरी–मार्च 2026) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. इस ऐलान से करोड़ों निवेशकों को राहत मिली है, जो ब्याज दरों में कटौती की आशंका जता रहे थे.
रेपो रेट के बाद हो सकती थी ब्याज दरों में कटौती
दरअसल, पिछले कुछ महीनों से यह उम्मीद की जा रही थी कि सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में कटौती कर सकती है. इसकी वजह यह थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले एक साल में रेपो रेट में कुल 125 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. आमतौर पर रेपो रेट घटने के बाद सरकार स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: डेढ़ करोड़ इंप्लाइज-पेंशनर्स के लिए जरूरी खबर, 8वें वेतन आयोग से पहले बदले जरूरी नियम
---विज्ञापन---
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें यथावत रहेंगी
हालांकि, वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि मौजूदा तिमाही में PPF, सुकन्या समृद्धि, NSC, किसान विकास पत्र (KVP) और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट समेत सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें यथावत रहेंगी. इससे खासतौर पर मध्यम वर्ग और रिटायर्ड लोगों को राहत मिली है, जो सुरक्षित निवेश विकल्पों पर निर्भर रहते हैं.
निवेश करने वालों को फिलहाल राहत की सांस
फिलहाल, PPF पर 7.1 फीसदी, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2 फीसदी, NSC पर 7.7 फीसदी और पोस्ट ऑफिस FD पर अवधि के अनुसार 6.9 से 7.5 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है. ब्याज दरों में कोई बदलाव न होने से निवेशकों की आय पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है और लोग सुरक्षित निवेश विकल्प तलाश रहे हैं. कुल मिलाकर, सरकार के इस फैसले से स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वालों को फिलहाल राहत की सांस मिली है.
यह भी पढ़ें: क्या सच में बंद होने वाले हैं 500 के नए नोट? सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की जानें सच्चाई?